Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Marriage Dates 2020: यहां देखें फरवरी में शुभ विवाह मुहूर्त, ब्याह-शादी के उत्तम लग्न Time Table

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 07:54 PM (IST)

    Shubh Vivah Muhurat 2020. हमारे समाज में ऐसी परंपरा है कि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले लोगों द्वारा शुभ तारीख ढूंढ़ी जाती है।

    Marriage Dates 2020: यहां देखें फरवरी में शुभ विवाह मुहूर्त, ब्याह-शादी के उत्तम लग्न Time Table

    रांची, जासं। हिंदू धर्म में किसी मांगलिक कार्य के लिए शुभ मुहूर्त का होना बहुत जरूरी है। शुभ दिनों का एक अपना महत्व होता है। हमारे समाज में ऐसी परंपरा है कि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले लोगों द्वारा शुभ तारीख ढूंढ़ी जाती है। विवाह जैसे पवित्र कार्य में शुभ दिन तथा तिथि का महत्व और बढ़ जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल जिन परिवारों में शादियां हो रही हैं, उन्हें इस बार थोड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि 2020 में शादियों के बेहद कम मुहूर्त पड़ रहे हैं। जहां पिछले वर्ष शादियों के जहां 111 मुहूर्त थे, वहीं इस बार यह सिर्फ 53 हैं। एक अच्छी बात यह है कि इस फरवरी माह में सबसे ज्यादा लग्न पड़ रहे हैं। ज्योतिष डॉ. धीरेंद्र दूबे ने बताया कि इस माह में कुल 13 दिन ऐसे पड़ रहे हैं जो शादियों के लिए शुभ हैं।

    ये हैं शादियों के शुभ

    • 3 फरवरी : इस दिन नक्षत्र रोहिणी तथा तिथि दशमी है। रात्रि दस बजे के उपरांत विवाह का योग है।
    • 4 फरवरी : इस रात्रि मृगसीरा नक्षत्र है। रात्रि दस बजे के बाद विवाह का योग है।
    • 9 फरवरी : पूूर्णिमा तिथि के इस दिन मगहा नक्षत्र है। विवाह का शुभ लग्न 01:04 पूर्वाह्न से 06:42 तक है।
    • 10 फरवरी : नक्षत्र मगहा में प्रतिपदा को विवाह का कमजोर लग्न है।
    • 11 फरवरी : उतरा फाल्गुनी नक्षत्र है। तिथि द्वितीया को यह गोधूलि लग्न वाला मुहूर्त है। इस दिन सायं सात बजे शाम तक ही विवाह का लग्न है।
    • 12 फरवरी : फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी के इस दिन हस्त नक्षत्र है। इस दिन बहुत अच्छा मुहूर्त है।
    • 16 फरवरी : फाल्गुन कृष्ण अष्टमी रविवार को अनुराधा नक्षत्र है। पूरी रात्रि विवाह हो सकता है। बहुत अच्छा लग्न है।
    • 18 फरवरी : फाल्गुन कृष्ण दसवीं तिथि को इस दिन मूल नक्षत्र है। इस तिथि को शायं के बाद शादी का लग्न नहीं है।
    • 20 फरवरी : उत्तरा षाढ़ा नक्षत्र वाले फाल्गुन कृष्ण द्वादशी तिथि गोधूली लग्न वाली तिथि है। अर्थात शायं के बाद विवाह का योग नहीं है।
    • 25 फरवरी : फाल्गुन शुक्ल द्वितीया को इस दिन उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र है। इस दिन पूरी रात्रि विवाह का संयोग है। इस दिन विवाह बहुत अच्छा लग्न है।
    • 26 फरवरी : फाल्गुन शुक्ल तृतीया दिन को नक्षत्र रेवती में विवाह का योग है।
    • 27 फरवरी : नक्षत्र रेवती और चतुर्थी में इस दिन विवाह की अवधि बहुत कम है अत: यह बहुत अच्छा लग्न नहीं है।
    • 28 फरवरी : नक्षत्र रेवती और पंचमी तिथि में इस दिन विवाह भी विवाह की अवधि बहुत कम है। यह बहुत अच्छा दिन नहीं है।

    मार्च : 10, 11

    अप्रैल : 16, 17, 25, 26

    मई : 01, 02, 04, 05, 06, 15,17,18, 19, 23

    जून : 11,15, 17, 25, 29, 30

    नवंबर : 27, 29, 30

    दिसंबर : 01, 07, 09, 10, 11।