Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से पोस्‍ट ऑफिस में मिलने लगेगा श्रीरामलला का डाक टिकट, 21 जनवरी को पीएम मोदी ने किया था लॉन्‍च; कीमत जान उड़ जाएंगे होश

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 11:52 AM (IST)

    श्रीरामलला का डाक टिकट जारी होने के बाद से लोगों का एक बार फिर से चिट्ठी लिखने की ओर रूझान बढ़ा रहा है। सभी को इस डाक टिक‍ट का इंतजार है। बताया जा रहा है कि श्रीरामलला का डाक टिकट जल्‍द ही लोगों को मिलने लगेगा। इसकी टिकट सौ रुपये से शुरू होगी। इसकी मांग लोगों के बीच पहले से ही थी।

    Hero Image
    भारतीय डाक घर की एक फाइल फोटो- जागरण।

    जासं, रांची। श्रीराम भारत की चेतना के कण-कण में रचे-बचे हैं। वह भारतीय जनमानस के दैनिक व्यवहार में प्राचीनकाल से सदैव व्यवहृत होते चले आ रहे हैं- जैसे प्रणाम में, आशीर्वाद में, दुख में और सुख में मुख से निकलने वाला पहला शब्द राम ही है। आज भी हमारे घर के बुजुर्ग जब पत्र लिखने बैठते हैं, तो पहले जयश्रीराम लिखकर ही पत्र लिखना आरंभ करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर से लोगों में पत्र लिखने की रूचि

    यह ठीक है कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में पत्र-लेखन का कार्य कम हो गया है, लेकिन फिर भी श्रीराम जनमानस के केंद्र में ही रहे।

    तभी तो जब श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि आई, तो उस दिन पूरा भारत राममय हो उठा और यह क्षण जनमानस के लिए अविस्मरणीय बन गया। इसलिए जब से श्रीरामलला का डाक टिकट जारी हुआ है तभी से लोगों में पत्र लिखने की उत्सुकता जगी है।

    श्रीराम को पुन: व्यवहार में लाने के लिए प्रतीक्षारत हैं। डाक टिकट को संग्रहित करनेवालों के लिए तो यह किसी उत्सव से कम नहीं है इसलिए राजधानीवासियों के लिए यह प्रतीक्षा अब अब शीघ्र ही समाप्त होने वाली है।

    आज से मिलेगा श्रीरामलला के चित्र वाला डाक टिकट 

    मेन रोड शहीद चौक स्थित मुख्य डाक घर में जल्द श्रीराम लला का डाक टिकट आम लोगों को मिलने लगेगा। डाक टिकट मंगवाने की तैयारी में डाक विभाग पहले से ही जुट गया है। उम्मीद यह है कि पांच फरवरी से श्रीरामलला के चित्र वाला डाक टिकट पोस्ट ऑफिस में मिलने लगेगा।

    डाक टिकट की डिमांड इसके लांच होते ही शुरू हो गई थी। रोजाना एक दर्जन से अधिक लोग टिकट संबंधित जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। अब वैसे लोगों को रोजाना पोस्ट आफिस के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। पांच फरवरी से लोगों को यह टिकट आसानी से मिलने लगेगा। शुरुआती कीमत 100 रुपये होगी।

    मेन रोड पोस्ट आफिस के डिप्टी पोस्टमास्टर संजय सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को प्रधानमंत्री ने श्रीरामलला का डाक टिकट दिल्ली में लांच किया था। लोग इस डाक टिकट के संग्रह के लिए डाक टिकट खरीदने पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं।

    डाक टिकट संग्रह करने वाले ही इसके मूल्य को समझ सकते हैं। शहर में कई लोग डाक टिकट संग्रहित कर रुपये कमा रहे हैं। डाक टिकट की कीमत समय के साथ बढ़ जाती है। - अरविंद कुमार, चुटिया निवासी।

    मोबाइल के जमाने में भी मुझे पत्र लिखने की आदत है। श्रीरामलला का डाक टिकट आने का इंतजार कर रही हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीरामलला का डाक टिकट लांच कर डाक टिकट का मान बढ़ाया है- रूना शुक्ला, चेशायर होम रोड।

    दिल्ली, नासिक और पुणे में डाक टिकट की हो रही प्रिटिंग

    पोस्ट ऑफिस के डिप्टी पोस्ट मास्टर संजय सिंह ने बताया कि श्रीरामलला की डाक टिकट की छपाई दिल्ली, नासिक और पुणे के प्रिटिंग प्रेस में शुरू हो चुकी है। छपाई का काम तेजी से हो रहा है। छपाई के बाद यह लोगों को मिल सकेगा। साथ ही सभी डाक घरों में यह डाक टिकट उपलब्ध होगा।

    डाक घरों में लोगों की सुविधा के अनुसार हर चीज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। श्रीमरालला के डाक टिकट की डिमांड बढ़ गई। प्रधानमंत्री के द्वारा लांच करने के बाद से लोग इसकी खरीदारी के इंतजार में है- संजय सिंह, उप पोस्टमास्टर मेन रोड, रांची।

    डाक टिकट खरीदने के नियम

    पत्र में डाक टिकट चिपकाने का मतलब यह होता है कि आपने डाक सेवाओं के शुल्‍क का भुगतान कर दिया है। पोस्‍ट ऑफिस के अलावा आधिकारिक डाक सेवा की वेबसाइट से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा, आप चाहें तो अधिकृत खुदरा विक्रेताओं से भी इसे खरीद सकते हैं। आमतौर पर इसकी कीमत पांच रुपये से शुरू होती है। 

    यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: रामगढ़ में खुली जीप में निकली राहुल गांधी की न्‍याय यात्रा, तस्‍वीरों में देखें इसकी झलकियां

    यह भी पढ़ें: 'भारत के सोने की चिड़िया झारखंड, BJP की...' JMM स्थापना दिवस पर गरजे Champai Soren; दिया ये संदेश