Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटल मार्केट में सस्ती हुई दुकानें, बेस प्राइस 90 से घटकर 40 रुपये प्रति वर्गफीट

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2020 10:46 PM (IST)

    अटल स्मृति वेंडर मार्केट में अब दुकान व ऑफिस स्पेस लेना आसान हो गया है। स्पेश को घटाकर 90 रुपये से घटाकर 40 कर दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अटल मार्केट में सस्ती हुई दुकानें, बेस प्राइस 90 से घटकर 40 रुपये प्रति वर्गफीट

    जागरण संवाददाता, रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट में अब दुकान व ऑफिस स्पेस लेना आसान हो गया है। दूसरी मंजिल की 47 दुकानें व तीसरी मंजिल के 23 ऑफिस स्पेस के लिए बेस प्राइस 90 रुपये प्रति वर्ग फीट से घटाकर 40 रुपये कर दिया गया है। रांची नगर निगम के बाजार शाखा में दुकान व ऑफिस स्पेस के आवंटन के लिए आवेदनों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। दुकान संख्या-02, 04, 06, 14, 16, 18, 20, 34, 37 से 43 के लिए 24 जून को टेंडर खोला जाएगा। दुकान संख्या-44 से 49, 54 से 63 तक 25 जून को, 64 से 78 व 99 से 107 का टेंडर 26 जून को खोला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    :::::::::::::::::::

    90 रुपये प्रति वर्गफीट निर्धारित हुआ था बेस प्राइस

    2019 में अनुमंडल पदाधिकारी ने वेंडर मार्केट के दुकानों व ऑफिस स्पेस समेत फूड कोर्ट, बैंक्वेट हॉल व ओपेन एयर रेस्टोरेंट के लिए 90 रुपये प्रति वर्गफीट का दर निर्धारित किया था। रांची नगर निगम ने जब दुकानों के आवंटन के लिए पहली बार टेंडर निकाला तो एक भी आवेदन नहीं आए। फिर नगर निगम के अधिकारियों ने अपार्टमेंट की तर्ज पर फ्लोर स्तर पर बेस प्राइस निर्धारित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा। उसके बाद दूसरी मंजिल की दुकानों के लिए 70 रुपये प्रति वर्गफीट, तीसरी मंजिल पर ऑफिस स्पेस व फूड कोर्ट के लिए 60 रुपये व बैंक्वेट हॉल व ओपेन एयर रेस्टोरेंट के लिए 40 रुपये प्रति वर्गफीट का रेट निर्धारित हुआ। दूसरी मंजिल की दुकानों के लिए टेंडर निकाला गया तो चार-पांच दुकानें ही 70 रुपये प्रति वर्गफीट की दर पर आवंटित हुई। अब रांची नगर निगम ने एक बार फिर बेस प्राइस को कम कर दूसरी मंजिल की 47 दुकानों व तीसरी मंजिल की 23 ऑफिस स्पेस के लिए टेंडर निकाला है। इस बार दुकानों व ऑफिस स्पेस के आवंटन के लिए बेस प्राइस 40 रुपये प्रति वर्गफीट निर्धारित किया गया है। टॉप फ्लोर पर बने बैंक्वेट हॉल व ओपेन एयर रेस्टोरेंट के लिए बेस रेट 20 रुपये प्रति वर्गफीट निर्धारित किया है। बेस रेट में की गई कमी के बाद दुकानों व ऑफिस स्पेस के लिए आवेदन देने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। 24 जून से दुकानों व ऑफिस स्पेस का टेंडर खोला जाएगा।