Jharkhand News: झारखंड में जल्द शुरु होगी 3 फिल्मों की शूटिंग, मारधाड़ और एक्शन से भरपूर होगी मूवी
झारखंड में रामगढ़ फिल्म एसोसियशन के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से मुलाकात की और नाट्य रंगमंच के लिए स्थल चयन पर चर्चा की। उपायुक्त ने जल्द ही नाट्य रंगमंच के लिए हॉल की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। साथ ही एसोसियशन ने उपायुक्त को रामगढ़ में तीन फिल्मों की शूटिंग की जानकारी दी। पहली फिल्म वेब सीरीज है जिसका नाम है मोनिका दत्ता।

जागरण संवादददाता, रामगढ़। रामगढ़ फिल्म एसोसियशन (आरएफए) से जुड़े पदाधिकारियों ने मंगलवार को नाट्य रंगमंच के लिए उपायुक्त से मुलाकात की। इसमें नाट्य रंगमंच के लिए स्थल का चयन को लेकर चर्चा हुई। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आस्वस्त करते हुए कहा की बहुत जल्द ही रामगढ़ में नाट्य रंगमंच के लिए हाल की व्यवस्था होगी। जहां लोग मनोरंजन के साथ साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर सके सकेंगे।
वहीं, एसोसियशन के लोगों ने उपायुक्त को रामगढ़ में होने जा रहे तीन फिल्मों की शूटिंग की जानकारी भी दी। जिला में जल्द ही तीन फिल्मों की शूटिंग शुरु होने जा रही है।
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मारधाड़ एक्शन से होगी भरपूर
पहली फिल्म वेब सीरीज है जिसका नाम है मोनिका दत्ता। फिल्म का निर्देशन और कहानी संजय बनारसी की है।यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म भरपूर मनोरंजन और मारधाड़ एक्शन से भरपूर होगी। इसमें विमल शर्मा, विनोद सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, मनीष के अलावे रामगढ़ फिल्म एसोसियशन से जुड़े कलाकार काम करते हुए नजर आएंगे। वहीं दूसरी फिल्म जिसका नाम मंजरी है।
इसके निर्माता निर्देशक बिनोद कुमार सिंह है। इस फिल्म में भी रामगढ़ फिल्म एसोसियशन से जुड़े कलाकार काम करते हुए नजर आएंगे। यह लघु फिल्म है जिसकी कहानी एक खूबसूरती मंजरी नामक लड़की पर आधारित है। इस फिल्म में बिनोद सिंह, धर्मेंद्र शर्मा शामिल हैं।
इस फिल्म के लिए अन्य कलाकारों का चयन जारी है। वहीं तीसरी हिंदी हॉरर शार्ट फिल्म इंतजार है। यह फिल्म प्रजापति पिक्चर्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
झारखंड के युवा कलाकार का कमाल, कंगना के साथ इस बॉलीवुड फिल्म में आएंगे नजर
फिल्मकारों को खूब पसंद आ रहा लोहरदगा, यहां अक्सर गूंजती है लाइट, कैमरा, एक्शन की आवाज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।