Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand पहली बार डिजिटल माध्यम से 11 दिसंबर से शुरू होगा शिशु पंजी का सर्वे

    By Neeraj Ambastha Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Tue, 09 Dec 2025 11:32 PM (IST)

    झारखंड के रांची में शिशु पंजी का सर्वे पहली बार डिजिटल माध्यम से 11 दिसंबर से शुरू होगा। यह सर्वे बच्चों के पंजीकरण और डेटा संग्रह को सुव्यवस्थित करने ...और पढ़ें

    Hero Image

    11 दिसंबर से रांची में शुरू होगा सर्वे

    राज्य ब्यूरो, रांची । समग्र शिक्षा अभियान के अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण एवं कार्य योजना तैयार करने के लिए तीन से 18 वर्ष आयुवर्ग के आउट आफ़ स्कूल एवं ड्राप आउट बच्चों की पहचान के लिए शिशु पंजी का सर्वे कराया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सर्वे पहली बार डिजिटल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सर्वे 11 दिसंबर से अगले वर्ष 15 जनवरी तक होगा। सर्वे शुरू होने से पूर्व विद्यालय स्तर पर प्रथम चरण में हैबिटेशन मैपिंग का कार्य पूरा किया जाना है। दोनों गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा और जिलास्तरीय पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को रांची के धुर्वा स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह समीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    इस समीक्षा कार्यशाला में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिलास्तरीय एमआइएस टीम, आउट आफ़ स्कूल प्रभाग प्रभारी, एडीपीओ आदि सम्मिलित हुए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि पदाधिकारी हर हाल में 11 दिसंबर तक हैबिटेशन मैपिंग का कार्य पूरा कर लें।

    11 दिसंबर को डहर पोर्टल के माध्यम से शिशु पंजी प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। शिशु पंजी सर्वे में प्रत्येक सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों का शामिल होना अनिवार्य है। शिशु पंजी सर्वे में किसी भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि इस वर्ष से आउट आफ़ स्कूल बच्चों का सर्वे करने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा डहर 2.0 पोर्टल और एप तैयार किया गया है। विभाग द्वारा इस एप को गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध करा दिया गया है। प्रत्येक शिक्षक को यह एप डाउनलोड करना अनिवार्य है। जिलास्तरीय शिक्षा पदाधिकारी भी कम से कम दस विद्यालयों का भ्रमण कर शिशु पंजी सर्वे का अनुश्रवण करेंगे।