Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: दो सप्ताह गूगल सर्च का केंद्र बना रहा Shibu Soren का गांव नेमरा, श्राद्ध कर्म के दौरान देशभर का ध्यान खींचा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 12:51 PM (IST)

    झारखंड के नेमरा गांव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म के दौरान देशभर का ध्यान खींचा जिसने गूगल सर्च में अभूतपूर्व रुचि दर्ज की और आदिवासी अस्मिता को राष्ट्रीय मंच पर उजागर किया। चार अगस्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक दिशोम गुरु का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया।

    Hero Image
    चर्चा का केंद्र बना रहा शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सेरेन का नेमरा गांव।

    प्रदीप सिंह, रांची। झारखंड के नेमरा गांव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन, अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म के दौरान देशभर का ध्यान खींचा, जिसने गूगल सर्च में अभूतपूर्व रुचि दर्ज की और आदिवासी अस्मिता को राष्ट्रीय मंच पर उजागर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार अगस्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक दिशोम गुरु का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। उनके पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा - आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं।

    आज मैं शून्य हो गया हूं। इस पोस्ट ने तत्काल गूगल सर्च में “शिबू सोरेन डेथ” और “शिबू सोरेन ओबिचुअरी” जैसे टर्म्स को ट्रेंडिंग बना दिया, जिसने गूगल ट्रेंड्स पर 95-100 के रिलेटिव स्कोर के साथ पीक छुआ। इस खबर ने झारखंड के छोटे से गांव नेमरा को रातोंरात सुर्खियों में ला दिया।

    पांच अगस्त को शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची के मोरहाबादी आवास और झारखंड विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद, रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।

    बारिश के बीच हजारों लोग “शिबू सोरेन अमर रहें” के नारे लगाते हुए यहां पहुंचे। इस दिन “नेमरा विलेज झारखंड” और “दिशोम गुरु क्रीमेटेड” जैसे सर्च टर्म्स ने गूगल ट्रेड्स पर 80-85 के स्कोर के साथ जोर पकड़ा।

    संताली रीति-रिवाजों के अनुसार सादगी से संपन्न इस अंतिम संस्कार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जैसे नेता शामिल हुए।  इस घटना ने नेमरा को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बना दिया।

    15-16 अगस्त को नेमरा में शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म और संस्कार भोज का आयोजन हुआ, जिसमें दो लाख से अधिक लोग जुटे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संताली परंपराओं के अनुसार बाल और दाढ़ी का मुंडन करवाया और रजरप्पा के पास दामोदर नदी में अपने पिता की अस्थियों को विसर्जित किया।

    इस आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योग गुरु बाबा रामदेव और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जैसी हस्तियों की उपस्थिति ने इसे और चर्चित बना दिया।

    राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा - धरती आबा बिरसा मुंडा के बाद आदिवासी समाज ने दिशोम गुरु के निधन से अपना सबसे बड़ा योद्धा खो दिया है। इस घटना ने “नेमरा” और “दिशोम गुरु” जैसे सर्च टर्म्स को 70-85 के स्कोर के साथ फिर से ट्रेंडिंग में ला दिया।

    हेमंत सोरेन, जिनका सर्च स्कोर सर्वाधिक 80-90 रहा, ने नेमरा में लंबा प्रवास कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। विधायक कल्पना सोरेन भी इस दौरान खबरों में रहीं।

    उनकी भावनात्मक उपस्थिति ने 65-75 के सर्च स्कोर के साथ चर्चा में रखा। चार अगस्त से 19 अगस्त के बीच नेमरा और शिबू सोरेन से जुड़े सर्च टर्म्स ने सभी घटनाओं को पीछे छोड़ दिया।

    यह अभूतपूर्व सर्च स्पाइक दिशोम गुरु के प्रति अपार श्रद्धा का भी द्योतक है, जिसने एक पखवारे तक लगातार उनसे इंटरनेट पर सर्च को ट्रेंड्स में बनाए रखा।