गुमला में चल रहा था Sex Racket, कमरे में घुसने पर हालत देख पुलिस भी रह गई दंग
गुमला पुलिस को एक घर में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो कमरे के हालात देखकर दंग रह गई। शक्तिबर्धक दवाएं एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। धंदा चलाने वाला मकान मालिक बाहर से महिलाओं को भाड़े पर बुलाता था। पूरी तैयारी के साथ कई शहरों के ग्राहक पहुंचते थे।

जागरण टीम, रांची/ गुमला। पुलिस को एक घर में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस जब वहां पहुंची तो कमरे के हालात देखकर दंग रह गई। धंधे के लिए बाहर से भाड़े पर महिलाओं को बुलाया गया था। कई शहरों के ग्राहक वहां पहुंचते थे।
महिला थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात गुमला थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसो (जोड़ा टांड) लालडीपा स्थित अनिल किंडो के घर में दविश दी। वहां देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने तीन महिला सहित चार को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसके बाद बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया।
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। उनके निर्देश पर पुलिस चीमन ने धावा बोला। पुलिस को देखकर वहां अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में दो महिला और एक पुरुष को दबोच लिया।
कमरे में आपत्तिजनक सामग्री के साथ शक्तिवर्द्धक दवाएं भी पुलिस के हाथ लगे। पुलिस ने 12 हजार 590 रुपये नकद भी बरामद किए। एक पुरुष भागने में सफल रहा। उसकी तलाश की जा रही है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार अनिल किंडो द्वारा अपने घर में कुछ महिलाओं को भाड़े पर लाकर अवैध देह-व्यापार करा रहा था। अनिल किंडो ने बताया कि अपने घर पर ही वह महिलाओं को बुलाता था। इसके एवज में पैसा देता था। ग्राहक भी वह खुद ढूंढकर लाता था।
इस घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व महिला थाना प्रभारी अंकिता कुमारी ने अपील की है कि इस तरह के कहीं भी अवैध धंधा चल रहा हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचक के नाम गुप्त रखें जाएंगे। धंधेवाजों पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।