Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीकी संस्थानों में रिक्त रह गई कई सीटें, नामांकन के लिए अब खुला साक्षात्कार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:30 AM (IST)

    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) द्वारा आयोजित विभिन्न चरणों की काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद भी राज्य के कई तकनीकी संस्थानों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह गई हैं। इन्हें भरने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की देखरेख में 12 सितंबर को खुला साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए 34 संस्थानों की सूची भी सार्वजनिक कर दी है।

    Hero Image
    तकनीकी संस्थानों में रिक्त रह गई सीटों पर नामांकन के लिए अब खुला साक्षात्कार

    राज्य ब्यूरो,रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) द्वारा आयोजित विभिन्न चरणों की काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद भी राज्य के कई तकनीकी संस्थानों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह गई हैं।

    इन्हें भरने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की देखरेख में 12 सितंबर को खुला साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

    विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए 34 संस्थानों की सूची भी सार्वजनिक कर दी है। इन संस्थानों में इंजीनियरिंग, प्रबंधन, होटल मैनेजमेंट और आर्किटेक्चर जैसे पाठ्यक्रम संचालित होते हैं।

    रिक्त सीटों पर नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए विभाग ने सभी संस्थानों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है, जो साक्षात्कार और नामांकन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।

    दरअसल, इस वर्ष इंजीनियरिंग और तकनीकी पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए कई चरणों में ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई गई थी।

    बावजूद इसके बड़ी संख्या में विद्यार्थी नामांकन से वंचित रह गए या अलॉटमेंट के बाद दाखिला नहीं लिया। सबसे अधिक सीटें निजी संस्थानों में खाली रह गईं।

    विशेषज्ञों का मानना है कि छात्र बेहतर अवसर की तलाश में राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों का रुख कर रहे हैं, जिससे राज्य के कॉलेज प्रभावित हो रहे हैं।

    तकनीकी संस्थानों की सूची

    • बीआईटी सिंदरी, धनबाद
    • आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर
    • कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची
    • रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, रामगढ़
    • जीपीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जमशेदपुर
    • धानबाद कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी
    • सिंधु महिला कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, रांची
    • बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, देवघर
    • होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, रांची
    • आर्किटेक्चर कॉलेज, जमशेदपुर

    इसके अलावा चाईबासा, हजारीबाग, गिरिडीह, पलामू और बोकारो स्थित कई निजी व पीपीपी मोड संस्थान भी इसमें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों के लिए अवसर

    खुला साक्षात्कार उन छात्रों के लिए अंतिम अवसर है, जिन्हें काउंसिलिंग प्रक्रिया में सीट नहीं मिल सकी या वे किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए।

    विभाग ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे 12 सितंबर को निर्धारित संस्थानों में उपस्थित होकर नामांकन का लाभ उठाएं।