Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mid Day Meal: मिड-डे मील के लिए स्कूलों को मिलेगी अधिक राशि, नई दरें 1 मई से होगी लागू

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 06:30 AM (IST)

    Mid Day Meal Scheme प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत सरकारी स्कूलों को मिड-डे मील के लिए अब अधिक राशि मिलेगी। केंद्र सरकार ने कुकिंग कास्ट में वृद्धि की है जो एक मई से लागू होगी। प्राथमिक स्कूलों को प्रति छात्र 6.78 रुपये और उच्च प्राथमिक स्कूलों को 10.17 रुपये मिलेंगे। केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस खर्च का वहन करेंगी।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत सरकारी स्कूलों को मिड-डे मील के लिए अब अधिक राशि मिलेगी। केंद्र सरकार ने इसके कुकिंग कास्ट के रूप में स्कूलों को मिलने वाली राशि में वृद्धि की है। यह वृद्धि एक मई से लागू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल वाटिका एवं प्राथमिक (पांचवीं कक्षा तक) स्कूलों को कुकिंग कास्ट के रूप में प्रति छात्र अब 6.19 रुपये की जगह 6.78 रुपये मिलेंगे। इसी तरह, उच्च प्राथमिक (छठी कक्षा से आठवीं) स्कूलों को प्रति छात्र अब 10.17 रुपये मिलेंगे। पहले इस श्रेणी के स्कूलों को इस मद में प्रति छात्र 9.29 रुपये दिए जाते थे।

    केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर करेंगे खर्च वहन

    बाल वाटिका एवं प्राथमिक स्कूलों को कुकिंग कास्ट के रूप में प्रति छात्र मिलने वाले 6.78 रुपये में 4.07 रुपये केंद्र सरकार देगी, जबकि 2.71 रुपये का वहन राज्य सरकार करेगी।

    इसी तरह, उच्च प्राथमिक स्कूलों को प्रति छात्र मिलने वाले 10.17 रुपये में 6.10 रुपये केंद्र सरकार देगी, जबकि 4.07 रुपये का वहन राज्य सरकार करेगी।

    ज्ञात हो कि इस योजना के तहत मिड-डे मील बनाने के लिए खाद्यान्न अलग से उपलब्ध कराए जाते हैं। कुकिंग कास्ट की राशि में ईंधन, सब्जी, तेल, मसाला, नमक आदि का खर्च सम्मिलित होता है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand News: केंद्र से MDM के लिए जारी हुई नई एडवाइजरी, हेमंत सरकार तक पहुंचा पत्र; दी गई अहम सलाह

    Jharkhand News: झारखंड की मिड-डे मील रसोइयों की बल्ले-बल्ले! हेमंत सोरेन ने मानदेय में की 1 हजार रुपये की वृद्धि