Move to Jagran APP

एक लम्हे में गम में बदली खुशियां, पिकनिक मनाने गए कोचिंग टीचर की इस फॉल में डूबने से मौत; विद्यार्थी सदमे में

Ranchi News अध्ययन केंद्र रांची से करीब 40 लोग पिकनिक मनाने पंडिपुरिंग फाल पहुंचे थे। सभी काफी खुश थे लेकिन ये खुशियां गम में बदल गई जब पंडिपुरिंग फाल में डूबने से कोचिंग संचालक संतोष कुमार मेहता की मौत हो गई है। पिकनिक मनाने आए उनके सहकर्मी व विद्यार्थी इस घटना से मर्माहत हैं। संतोष अपने घर के इकलौते पुत्र थे।

By kumar GauravEdited By: Aysha SheikhPublished: Mon, 18 Dec 2023 08:44 AM (IST)Updated: Mon, 18 Dec 2023 08:44 AM (IST)
एक लम्हे में गम में बदली खुशियां, पिकनिक मनाने गए कोचिंग टीचर की इस फॉल में डूबने से मौत

जागरण संवाददाता, रांची। खूंटी जिले के तोरपा स्थित पंडिपुरिंग फाल में डूबने से रांची के एक कोचिंग संचालक संतोष कुमार मेहता की मौत हो गई है। वह रातू रोड में अध्ययन केंद्र नामक कोचिंग सेंटर के निदेशक थे। वह लातेहार जिले के टोरी चंदवा के रहने वाले थे।

loksabha election banner

बताया गया कि अध्ययन केंद्र रांची से करीब 40 लोग पिकनिक मनाने पंडिपुरिंग फाल पहुंचे थे। इनमें केंद्र में पढ़ने वाले विद्यार्थी व शिक्षक शामिल थे। सभी एक बस पर सवार होकर पंडिपुरिंग फाल पहुंचे थे। सेंटर के शिक्षकों ने बताया कि यहां कुछ लोग खाना बनाने में व्यस्त हो गए जबकि कुछ लोग नदी में नहाने चले गए।

जब नदी पर नहाने गए संतोष कुमार

संतोष कुमार मेहता व सेंटर के दो छात्र रितेश व अमन भी नदी में नहाने चले गए। इसी बीच संतोष अचानक पानी में डूबने लगे। यह देख रितेश व अमन उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े। उन्होंने संतोष का हाथ पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन इस क्रम में रितेश व अमन भी डूबने लगे। वहां नहा रहे अन्य लोगों ने दोनों को बचाया।

संतोष अपने घर के इकलौते पुत्र

लोगों ने संतोष को भी बचाने की कोशिश की लेकिन वे गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पर्यटन मित्र वहां पहुंचे। उन्होंने पानी के अंदर जाकर संतोष को बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल तोरपा ले गए। अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उनकी मौत हो गई थी। पिकनिक मनाने आए उनके सहकर्मी व विद्यार्थी इस घटना से मर्माहत हैं। संतोष अपने घर के इकलौते पुत्र थे।

ये भी पढ़ें -

Jharkhand Weather: उत्तर-पश्चिमी हवाओं से ठिठुरा झारखंड, शिमला से ठंडा रांची का ये इलाका; 20 दिसंबर के बाद बढ़ेगी और ठंड

Bihar Air Pollution: बढ़ती ठंड के साथ सांसों पर आई आफत, राज्य के अधिसंख्य शहरों की हवा हुई बेहद खराब; देखिए लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.