Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय पाहन हत्याकांड का हुआ खुलासा, पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश; तीन गिरफ्तार

    Sanjay Pahan Murder Case बीते 30 नवंबर की रात बूटी बस्ती निवासी संजय पाहन की हत्या कर दी गई थी। पुलिस मामले की गत्थी सुलझाने में लगी हुई थी। पुलिसिया जांच में पाया गया कि संजय पाहन की हत्या में उसकी पत्नी और साले का हाथ है। पता चला है कि हत्या के लिए 4 से 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।

    By kumar GauravEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 17 Dec 2023 12:49 PM (IST)
    Hero Image
    संजय पाहन हत्याकांड का हुआ खुलासा, पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश; तीन गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता , रांची। पिछले 30 नवंबर की रात बूटी बस्ती निवासी संजय पाहन की हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिसिया जांच में पाया गया कि संजय पाहन की हत्या में उसकी पत्नी और साले का हाथ है और हत्या के लिए 4 से 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 नवंबर की रात हुई संजय पाहन की हत्या

    बता दें कि 30 नवंबर की रात संजय पाहन अपने ही घर के आंगन में खून से लथपथ अवस्था में मृत पाया गया था। उस पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद पीठ में गोली भी मारी गई थी। रांची पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए वारदात स्थल की पूरी गहनता के साथ जांच की थी। जिसमें रांची पुलिस ने खुदाई में कई राज खोले।

    खुदाई में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने पारिवारिक विवाद के कारण संजय पाहन की हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस जांच में इन बातों का भी खुलासा हुआ कि संजय पाहन के परिवार वाले ही उनकी हत्या करने के आरोपी हैं। बताया गया कि संजय पाहन की हत्या के लिए प्रोफेशनल शूटर को सुपारी दी गई थी। शूटर रांची का ही रहने वाला है। हत्या के लिए चहारदीवारी के अंदर का ही स्थान तय किया गया था ताकि किसी को इस बारे में पता न चल सके।

    ये भी पढ़ें -

    'राज्यपाल से कानाफूसी कर स्थानीय नीति को रोक रहे षडयंत्रकारी', मोदी सरकार पर जमकर बरसे हेमंत सोरेन, कहीं ये बड़ी बातें

    मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस तरह चुने गए परीक्षा केंद्र, सभी अधिकारियों को मिला दिशा-निर्देश पूरा करने का आदेश