Ranchi Crime: 'तुम कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे', रांची में बालू तस्करों की पुलिस को चुनौती; छुड़ा ले गए वाहन
Ranchi Illegal Mining झारखंड की राजधानी रांची में बालू तस्करों का राज है। वह पुलिस पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। ताजा मामले में तो ये तस्कर पुलिस के सामने से जब्त वाहन छुड़ाकर ले गए। चुटिया में पुलिस अवैध बालू से लदी गाड़ी को पकड़ थाने तक नहीं ले जा सकी। तस्करों ने पुलिस को धमकी भी दी कि तुम कुछ नहीं नहीं बिगाड़ पाओगे।

जागरण संवाददाता, रांची। Sand Smuggling: राजधानी रांची में अवैध बालू तस्करों का राज चल रहा है। हर इलाके में बेधड़क अवैध बालू का कारोबार हो रहा है। चुटिया में पुलिस ने सोमवार को अवैध बालू से लदी गाड़ी को पकड़ तो लिया लेकिन पुलिस उस गाड़ी को थाना तक नहीं ले जा सकी।
बालू तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस के सामने से वह जबरन गाड़ी को लेकर चले गए और पुलिस कुछ नहीं कर पाई। जाते - जाते पुलिस को धमकी दे गया, तुम मुझे कुछ नहीं नहीं बिगाड़ पाओगे।
चुटिया थाना में पदस्थापित गुरुचरण पंडित ने एसएसपी से शिकायत की है कि देर रात केतारी बगान के पास अवैध बालू से लदा एक वाहन पकड़ा गया था। तभी कार से कुछ लोग आए और कहा कि थाना को मैनज कर के गाड़ी चलता हूं। बात करने वाला व्यक्ति ने अपना नाम मंगल बताया।
इसके बाद मंगल ने अपने कई साथियों को मौके पर बुला लिया और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों के साथ गलत व्यवहार कर गाड़ी लेकर चला गया। कहा- जो करना है कर लेना। मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। (Illegal Mining)
नामकुम थानेदार और बाडी गार्ड भी हो चुके हैं जख्मी
नामकुम इलाके में अवैध बालू लेकर जा रही गाड़ी के चालक ने नामकुम थानेदार और बाडी गार्ड को चपेट में ले लिया था। दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं। दोनों का आर्किड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस मामले में भी अवैध बालू से लदे वाहन को तो पुलिस ने जब्त कर लिया था लेकिन चालक फरार हो गया था। राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से बालू का कारोबार चल रहा है। रात होते ही तेज रफ्तार में वाहन दौड़ने लगते हैं। (Ranchi Crime)
रांची के ग्रामीण इलाकों में सभी थानों में थाना प्रभारी एवं पर्याप्त बल उपलब्ध है। दरोगा थानेदार अवैध बालू तस्करों को रोक नहीं पा रहे हैं और अवैध बालू से लदे वाहन शहर में बेधड़क प्रवेश कर रहा है। शहर में आने के बाद इंस्पेक्टर थानेदार परेशान हो जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर थानेदार पर ही मैनेज होने का आरोप लग रहा है। इंस्पेक्टर थानेदारों का कहना है कि वह अवैध धंधे में लगे वाहन पकड़ने में लगे हुए हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर में अवैध बालू तस्कर पहुंच कैसे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।