Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्षी धौनी के ट्वीट से मचा बवाल, पूछा-रांची में रोज क्‍यों काट रहे 7 घंटे तक बिजली Ranchi News

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Fri, 20 Sep 2019 08:59 AM (IST)

    Power Cut in Ranchi. साक्षी धौनी ने रांची में बिजली की कटौती पर लिखा कि पिछले पांच घंटे से रांची में बिजली नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि बिजली कटने का कोई कारण भी नहीं है।

    साक्षी धौनी के ट्वीट से मचा बवाल, पूछा-रांची में रोज क्‍यों काट रहे 7 घंटे तक बिजली Ranchi News

    रांची, राज्य ब्यूरो। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी के ट्वीट से गुरुवार को राजधानी रांची में बवाल मच गया। सातों दिन 24 घंटा की तर्ज पर बिजली देने के दावे की पोल खोलते हुए लिखा कि ऐसा कोई दिन नहीं जब रांची में बिजली नहीं कटती हो। रोज लगभग 4 से 7 घंटे तक यहां बिजली कटती है। आज 19 सितंबर को भी पिछले पांच घंटे से बिजली नहीं है। आज न कोई त्‍योहार है न ही मौसम खराब है। फिर समझ नहीं आ रहा कि बिजली आखिर क्‍यों काटी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली विभाग भले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे करे, लेकिन साक्षी का ट्वीट असलियत बयां कर रहा है। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा - रांची के लोगों को बिजली कटौती रोज झेलनी पड़ रही है। यह 4 से 5 घंटे तक की होती है। पिछले पांच घंटे से रांची में बिजली नहीं है।

    उन्होंने आगे लिखा कि बिजली कटने का कोई कारण भी नहीं है क्योंकि आज न तो मौसम खराब है और न ही कोई पर्व है। संदेश के अंत में उन्होंने उम्मीद जताई है कि बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करेंगे। बिजली विभाग ने इस पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन साक्षी धौनी के ट्वीट को विपक्षी दलों ने हाथोंहाथ लिया है।

    कांग्रेस इसे पूरे प्रदेश की असलियत करार दे रही है। सोशल मीडिया पर देखते ही देखते एक हजार से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को पसंद किया है। लोग ट्वीट करने के साथ मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बिजली कट नहीं होगा तो भैया का इन्‍वर्टर कैसे बिकेगा। दरअसल महेंद्र सिंह धौनी एक कंपनी के इन्‍वर्टर का प्रचार करते हैं।

    रांची की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्‍िलक करें।

    comedy show banner
    comedy show banner