कल आएंगे संत सदानंद महाराज
रांची : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक श्री श्री 108 स्वामी सदानंद महाराज रवि
रांची : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक श्री श्री 108 स्वामी सदानंद महाराज रविवार, 19 नवंबर को रांची आ रहे हैं। संत सदानंद महाराज अपने परम शिष्य केशव देव पुरोहित के धामगमन का समाचार सुनकर शोकसंपत परिवार से मिलने रांची आ रहे हैं। वे सुंदरगढ़ से सड़क मार्ग से तीन बजे यहां आएंगे। सीधे स्वर्गीय केशव देव पुरोहित के चेशायर होम रोड स्थित स्टेट स्क्वायर अपार्टमेंट के पहले तल्ला फ्लैट संख्या 102 में शोकाकुल परिवार से मिलेंगे। शोकाकुल परिवार से मिलने के बाद वे शिवगंज, हरमू रोड स्थित विद्या देवी अग्रवाल के निवास स्थान स्थित सत्संग भवन पहुंचेंगे। सत्संग भवन में सत्संग, भजन और प्रवचन कार्यक्रम होगा। इसके बाद अपने शिष्यों के साथ इस वर्ष किए गए सेवा कार्यो की समीक्षा करेंगे। आगामी जनवरी माह में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन पर विचार-विमर्श एवं उसके आयोजन को लेकर एक कमेटी का गठन करेंगे। यह जानकारी राजू अग्रवाल ने दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।