Rupesh Pandey Murder Case: रूपेश पांडेय के स्वजन और विधायक अकेला के बीच हुए राशि लौटाने को लेकर नाटकीय घटना सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो देखिए...
Rupesh Pandey Murder Case विधायक उमाशंकर अकेला के रवैये से नाराज रूपेश के स्वजनों ने विधायक से मिली मदद राशि को लौटा दी है। विधायक के आवास पर सहयोग राशि लौटने को लेकर हुए नाटकीय घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

चौपारण (हजारीबाग), (संसू)। Rupesh Pandey Murder Case छह फरवरी की शाम रूपेश पांडेय की हत्या के बाद अब तक की जांच से असंतुष्ट व विधायक उमाशंकर अकेला के रवैये से नाराज रूपेश के स्वजनों ने विधायक से मिली मदद राशि को लौटा दी है। स्वयं रूपेश के चाचा नागेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय व अन्य स्वजन चौपारण स्थिति विधायक के आवास पर पहुंचे और रोते हुए 50 हजार की राशि वापस कर दी। स्वजनों ने विधायक से मिलकर पुलिस कार्रवाई में शिथिलता पर सवाल उठाया। इस दौरान रूपेश के चाचा का रो रो कर बुरा हाल था।
स्वजनों का आरोप, वोट बैंक की राजनीति में हत्यारे घूम रहे हैं खुलेआम
स्वजनों ने आरोप लगाया कि रूपेश की हत्या के बाद जमकर राजनीति की जा रही है। वोट बैंक की राजनीति में उसके हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और केश को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों ने विधायक से मांग की कि अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग की मांग रखी। साथ ही रूपेश पांडेय के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए बरही में सड़क पर उतरे लोगों के खिलाफ हुए मुकदमा को वापस करवाने की भी मांग की।
विहिप व बजरंग के सदस्यों से मिले स्वजन
विधायक आवास से निकलकर रूपेश पांडेय के स्वजन विहिप व बजरंग के सदस्यों से मिले। रूपेश को न्याय दिलाने में मिल रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। आगे भी न्याय दिलाने में साथ निभाने का आग्रह किया। इस दौरान दिवंगत रूपेश पांडेय के पिता सिकंदर पांडेय, चाचा अनिल पांडेय व नागेंद्र पांडेय तथा अन्य स्वजन के अलावा चौपारण प्रखंड से बजरंग दल संयोजक हिमांशु वैद्य, सह संयोजक सोनू साव, पांडेयबारा विहीप खंड मंत्री सुमंत पांडेय, राजमार्ग प्रमुख राजू सिंह, बजरंगदल सदस्य सतीश सिंह तथा विश्व हिंदू परिषद, चौपारण प्रखंड मंत्री शेखर गुप्ता आदि उपस्थित रहे। मालूम हो कि रूपेश की हत्या में 27 लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिसमें अब तक सिर्फ पांच आरोपितों की ही गिरफ्तारी हुई है।
वायरल हो रहा वीडियो, पैसा वापस करते दिख रहे परिजन
रविवार को विधायक उमाशंकर अकेला के आवास पर सहयोग राशि लौटने को लेकर हुए नाटकीय घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दिवंगत रूपेश के स्वजन पचास हजार रुपये लौटाते हुए न्याय की मांग करते गिड़गिड़ाते हुए मांग कर रहे हैं। वहीं विधायक अब तक सरकार द्वारा मिले सभी सहयोग को लौटाने की बात कहते स्पष्ट सुने जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, देखिए...
मैं रूपेश के स्वजनों के साथ हूं: विधायक
बरही विधानसभा विधायक उमाशंकर अकेला का कहना है कि मैं रूपेश के स्वजनों के साथ हूं। मैं उनकी लड़ाई लड़ने को तैयार हूं। लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत राशि वापस करा दी गई है। यह सही नही हुआ। मैं हमेशा लोगों के साथ रहा हूं। वीडियो भी बिना मेरी जानकारी के बनाई गई।
हमलोगों को विधायक से राशि नही, इंसाफ चाहिए: अनिल पांडेय
रूपेश पांडेय के चाचा अनिल पांडेय ने कहा कि हमलोगों को विधायक से राशि नही चाहिए। इंसाफ चाहिए। हमलोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं। विधायक इसमें हमारी मदद करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।