कोर्ट-कचहरी से वास्ता है तो जान लें ; शपथ पत्र पर 100 और वकालतनामा पर देने होंगे 50 रुपये
एडवोकेट एसोसिएशन को झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल होने वाले अब हर शपथपत्र पर 100 और वकालतनामा पर 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल होने वाले अब हर शपथपत्र पर 100 और वकालतनामा पर 50 रुपये का शुल्क एडवोकेट एसोसिएशन को देना होगा। गुरुवार को एसोसिशन की आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया। हाई कोर्ट परिसर स्थित एसोसिएशन हॉल में आमसभा की बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि एसोसिएशन के कोष में बढ़ोतरी के लिए यह शुल्क लिया जा रहा है।
उक्त राशि का उपयोग वकीलों के कल्याणकारी कार्यक्रमों में खर्च किया जाएगा। एसोसिएशन के पास कोष की कमी है। इस कारण शपथ पत्र व वकालतनामा पर शुल्क लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वकील के निधन के बाद शोक व्यक्त करने के लिए दोपहर 1.30 बजे का समय निर्धारित करने पर सहमति बनी। तत्कालीन चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने इसका समय बदल कर दोपहर बाद 3.30 बजे कर दिया था।
इस दौरान हाई कोर्ट की वेबसाइट का भी मामला उठा। कहा गया कि साइट पर कोर्ट के आदेश अपलोड नहीं होते। साथ ही आदेश की सत्यापित प्रति लेने में भी काफी लंबा समय लगता है। इन सभी मामलों को लेकर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य न्यायाधीश से मिलेगा। एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार को मुख्य न्यायाधीश से समय लेने के लिए अधिकृत किया गया। बैठक को एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, धीरज कुमार समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।