RSS News: शताब्दी वर्ष तक देश के हर गांव तक पहुंचना है; दत्तात्रेय होसबाले ने स्वयंसेवकों को दिया ये जरूरी टास्क
RSS News आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों को सरलता के साथ रहना है। संघ के शताब्दी वर्ष 2025 तक हमें देश के हर गांव तक पहुंचना है। इसलिए अपने काम की गति बढ़ानी है। प्रवास के साथ साथ प्रशिक्षण की संख्या बढ़ानी है।

रांची, जासं। RSS News राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों को सरलता के साथ रहना है। समाज के बीच लचीला रुख अपनाकर काम करना है। संघ के शताब्दी वर्ष 2025 तक हमें देश के हर गांव तक पहुंचना है। इसलिए अपने काम की गति बढ़ानी है। प्रवास के साथ साथ प्रशिक्षण की संख्या बढ़ानी है। गांवों में शिक्षा, जल, स्वास्थ्य, सफाई आदि की व्यवस्था कैसे ठीक रहे इस पर ध्यान देना है। गांवों की कला को फिर से स्थापित करना और गांवों में सामाजिक समरसता बनी रहे इस पर काम करना है। वे ग्राम विकास और गौ सेवा गतिविधि की रामगढ़ जिले के पतरातू में तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैठक में उपस्थित प्रांत और अखिल भारतीय अधिकारियों के बीच अपनी बात रख रहे थे। रविवार को बैठक का समापन हो गया।
गांवों में लचीलापन अपनाकर करना है काम
दत्तात्रेय ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों को संघ का संस्कार लेकर समाज के अनुसार काम करना है। संघ का काम करते समय अनुशासन पर ज्यादा जोड़ रहता है, परंतु गांवों में काम करते समय हमें लचीला रुख अपनाकर काम करना है। संघ सूत्रों ने बताया कि सरकार्यवाह ने कहा कि गांवों में लोगों की बात सुननी है। ग्राम विकास, गौ सेवा के काम तो कई सामाजिक संगठन कर रहे हैं। हमें ध्यान रखना है कि उनको कोई परेशानी नहीं हो। जहां जरूरत परे तो सहयोग करने के लिए हमलोग तैयार रहें। उन्होंने कहा कि हम लोगों को रक्त की भूमिका में रहनी है। इसलिए संघ के सभी छह गतिविधियों के प्रमुख अब संयोजक कहलाते हैं।
प्रत्येक गांवों में मंदिर को शक्ति का केंद्र बनाना है
दत्तात्रेय ने कहा कि देश के प्रत्येक गांवों में एक मंदिर ऐसा हो जो शक्ति का केंद्र बने। उस मंदिर परिसर में गोशाला हो, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र हो व विद्यालय संचालित हो। हर जाति वर्ग के लोग वहां आएं। कहा कि वह मंदिर ऐसा हो जो सभी समस्याओं के निराकरण का केंद्र बने। बैठक में देश के 44 प्रांतों के 144 प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसमें दोनों गतिविधि के प्रांत संयोजक और सह संयोजक और अखिल भारतीय अधिकारी अपेक्षित थे। बैठक की समाप्ति के बाद दत्तात्रेय होसबाले ने कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।