RRB NTPC CBT 2 Exam Date: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा 9-10 मई को, चेक करें Admit Card & Details
RRB NTPC CBT 2 Exam Date आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी -2 परीक्षा 910 मई को आयोजित होगी। इसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा ह ...और पढ़ें

रांची, जेएनएन। RRB NTPC CBT 2 Exam Date आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी-2 परीक्षा 9 और 10 मई को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित किए गए हैं। आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी -2 परीक्षा न्यूनतम योग्यता अंक देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट @rrbcdg.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं। रेलवे की ओर से 9 और 10 मई 2022 को ली जाने वाली आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी -2 परीक्षा को क्लियर करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक लाना आवश्यक है।
आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी-2 परीक्षा 9 और 10 मई 2022 को, रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रेड पे 4 और 6 स्नातक पदों के लिए आयोजित करेगा। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) - यातायात सहायक, वाणिज्यिक अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर, आदि के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -2 परीक्षा के सभी चरणों को उत्तीर्ण करने की आवश्यकता है।
आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीएटी पैटर्न- कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) (केवल उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने ट्रैफिक सहायक और स्टेशन मास्टर का विकल्प चुना है) सीबीएटी में केवल अंग्रेजी और हिंदी में प्रश्न और उत्तर विकल्प होंगे। सीबीएटी में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी-2 परीक्षा परीक्षा पैटर्न सभी पदों के लिए
- विषय : जीए जेनरल अवेयरनेस
- प्रश्नों की संख्या 50 (वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न प्रत्येक 1 अंक के)
- अवधि 1 घंटा 30 मिनट (पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 2 घंटे)
- विषय : गणित
- प्रश्नों की संख्या : 35
- विषय : जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
- प्रश्नों की संख्या : 35
कुल : 120 अंक के 120 प्रश्न

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।