कमांडेंट की कार्रवाई से आरपीएफ में मचा हड़कंप, 12 पदाधिकारी, जवानों को शो-काॅज NOTICE
RPF News Railway Protection Force रांची रेल मंडल के आरपीएफ के 12 पदाधिकारी और जवानों को शोकाज किया गया है। इन्हें काम में लापरवाही बरतने पर रांची रेल मंडल मुख्यालय तलब किया गया है। ड्यूटी आवर में मोबाइल देखने पर एक जवान को सीनियर डीएससी प्रशांत यादव ने शोकाज किया।

रांची, जासं। RPF News, Railway Protection Force रांची रेल मंडल के आरपीएफ के 12 पदाधिकारी और जवानों को शोकाज किया गया है। काम के प्रति लापरवाही बरतने के कारण उन्हें रांची रेल मंडल के मुख्यालय में तलब किया गया है। वहीं क्रिेया योग एक्सप्रेस में स्कार्टिंग कर रहे एक जवान द्वारा डयूटी के दौरान सीट पर बैठकर मोबाइल देखने पर खुद सीनियर डीएससी प्रशांत यादव ने शोकाज किया है।
दरअसल, सीनियर डीएससी प्रशांत यादव क्रियायोग एक्सप्रेस से देर रात औचक निरीक्षण को लेकर निकले। औचक निरीक्षण के दौरान ट्रेन में पाया कि एक स्कार्टिंग दल का एक जवान सीट पर बैठकर मोबाइल देखकर समय बीता रहा है। इस पर पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई। वहीं, मुरी पोस्ट पहुंचकर उन्होंने देखा कि कई मामलों में पोस्ट के पदाधिकारी और जवान अपने के काम प्रति गंभीर नहीं है, आरपीएफ के विभिन्न अभियानों के प्रति सिर्फ खाना पूर्ति की गई है। साथ ही डयूटी को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखी।
फिलहाल दो घंटे सीनियर डीएससी मुरी स्टेशन पर बने रहे और सुरक्षा व्यवस्था में लगे आरपीएफ के कार्यप्रणाली का जायजा लिया। सीनियर डीएससी ने आरपीएफ के जवानों को सख्त हिदायत दी कि काम के प्रति कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। हर रोज उन्हें व्यवस्था से अवगत कराया जाएगा। अगर दोबारा इस तरह की लापरवाही बरती गई , तो उन पर बड़ी कार्रवाई होगी।
200 छात्रों ने किया प्रदर्शन, आरपीएफ ने स्टेशन घुसने से रोका
रांची रेलवे स्टेशन पर करीब 200 की संख्या में छात्र गुरुवार कीे दोपहर को ट्रेन की सेवा प्रभावित करने का प्रयास किया । जिनके प्रयास को आरपीएफ द्वारा असफल कर दिया गया। तब तक आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण इन लड़कों को स्टेशन में घुसने से रोक दिया गया। सभी सेना में अग्निवीर की बहाली का पुरजोर विरोध कर रहे थे। उनका प्रयास था कि बिहार की तरह रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन परिचालन को प्रभावित करें। जैसे ही सीनियर डीएससी को इसकी सूचना मिली कि वह पूरी टीम के साथ पहुंचे और उन्हें समझाने- बुझाने का प्रयास किया कि वे वापस चले जाएं। उनके विरोध प्रदर्शन से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके बाद भी जब वे नहीं माने तो बलपूर्वक उन्हें पीछे हटाया गया, जिसके बाद सभी लड़के स्टेशन के सामने वाली सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान यात्रियों को आवागमन में परेशानी हुई।
विलंब से पहुंची ट्रेनें, यात्रियों को हुई परेशानी
बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर सेना में अग्निवीर की बहाली को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ, जिस कारण कई ट्रेनें विलंब से पहुंची। इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई। पटना-जनशताब्दी ट्रेन रांची स्टेशन पर चार घंटे विलंब से पहुंचने पर कई यात्रियों को स्टेशन पर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। वहीं पूर्णिया कोर्ट-हटिया ट्रेन भी विलंब से पहुंची। इन ट्रेनों के विलंब से रेक पहुंचने के कारण स्टेशन से विलंब से ट्रेन खुली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।