Lalu Yadav News: लालू को सजा सुनाए जाने के बाद रो पड़ीं राजद नेत्री... वकील ने कहा-हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
Lalu Yadav News लालू यादव पर फैसला आते ही लालू के समर्थक निराश नजर आए वहीं दूसरी और राजद नेताओं ने कहा है कि ऊपर की अदालत से राजद सुप्रीमों कोे न्याय ...और पढ़ें

रांची, डिजिटल डेस्क। चारा घोटला मामले में लालू यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है, वहीं आज रांची की सीबीआई की विशेष कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को डोरंडा ट्रेजरी मामले में पांच साल की सजा और 60 लाख रुपये जुर्माना लगा दिया है। जिसके बाद अब उनके वकील हाईकोर्ट में अपील करने की बात कर रहे हैं। लेकिन कोर्ट के इस फैसले से उनके समर्थकों को बड़ा धक्का लगा है। उधर, फैसला सुनने के बाद राजद नेत्री गायत्री देवी फफक कर रो पड़ीं, वह लालू यादव से मिलने के लिए रिम्स रवाना हो गई हैं।
सुबह से ही कोर्ट के बाहर लगी थी समर्थकों की भीड़
गौरतलब है कि 15 फरवरी को ही लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद आज कोर्ट ने उन्हें पांच साल तक की सजा सुना दी। वहीं सुबह से ही कोर्ट के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी, पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता सुबह से ही कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे, वहीं कोर्ट के फैसला आने के बाद उनके कार्यकर्ता काफी मायूस दिखे।

फैसला सुनते ही फफक कर रोने लगीं गायत्री देवी
वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने जैसे ही लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा सुनाई, राजद नेता गायत्री देवी रो पड़ी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू यादव को साजिश और षड़यंत्र रजकर फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय जाएंगे,, जहां से उन्होंनें इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई।
साजिश के तहत लालू यादव को सामंतों ने फंसाया
उधर, जेल का फाटक टूटेगा, लालू यादव छूटेगा...का नारा लगाने वाले राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडिया से कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीह हैं, उन्हें साजिश के तहत सामंती ताकतों ने चारा घोटाला मामले में फंसाया है। न्याय का दरवाजा अभी बंद नहीं हुआ है, वह ऊपर की अदालत में जाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि ऊपर की अदालत से न्याय जरूर मिलेगा।
गरीबों की लड़ाई लड़ने के कारण जेल गए लालू
उधर, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मीडिया से कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जीवन भर गरीबों की लडाई लड़ी है, इसी का अंजाम उन्हें भुगतना पड़ा है। अदालत के फैसले से गरीब लोगों में मायूसी है। पूरा बिहार और देश इस समय रो रहा है। राजद नेता ने कहा कि यह निचली अदालत का फैसला है, न्याय के रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं, ऊपर की अदालत में पार्टी न्याय की गुहार लगाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।