उभरते युवा क्रिकेटर सुशांत मिश्रा को रांची मंडल के दक्षिण पूर्व रेलवे में मिली नियुक्ति, आईपीएल टीम से जुड़े हैं तेज गेंदबाज
रांची जासं। देश के उभरते युवा क्रिकेट खिलाड़ी सुशांत मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे में नियुक्ति दी गई है। मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता के द्वारा देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक सुशांत मिश्रा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।

रांची, जासं। देश के उभरते युवा क्रिकेट खिलाड़ी सुशांत मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे में नियुक्ति दी गई है। मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता के द्वारा देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक सुशांत मिश्रा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। सुशांत मिश्रा की दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के विद्युत विभाग (परिचालन) में सीनियर क्लर्क के पद पर नियुक्त की गई है। बताया गया है कि सुशांत मिश्रा ने साउथ अफ्रीका में आयोजित आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2020, श्रीलंका में आयोजित अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2019, इंग्लैंड में आयोजित तीन देशों की अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 और वर्ष 2019 में अंडर-19 क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरे में अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इन सभी टूर्नामेंट में सुशांत का बेहतर प्रदर्शन रहा जिसके बाद सुशांत को आईपीएल में जगह मिली।
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के साथ जुड़े हैं तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी अवनीश मंडल ने बताया कि सुशांत मिश्रा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। जो अभी आईपीएल टीम के रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के साथ जुड़े हैं। वे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके भारतीय रेलवे में आने से अन्य कर्मचारियों का भी उत्साह बढ़ेगा। इस मौके पर विद्युत अभियंता (परिचालन) युगेश कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह संयुक्त क्रीड़ा अधिकारी डा देवराज बनर्जी, सहायक कार्मिक अधिकारी चितरंजन कुमार व दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ रांची के समन्वयक प्रशांत मुखर्जी मौजूद थे।
महेंद्र सिंह धोनी को भी स्पोर्ट्स कोटा के द्वारा रेलवे में मिली थी नौकरी : मालूम हो कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को भी स्पोर्ट्स कोटा के द्वारा रेलवे में नौकरी मिली थी। पहले भी स्पोर्ट्स कोटा पर कई खिलाड़ियों को रेलवे की ओर से नौकरी दी जा चुकी है। बड़े क्रिकेटरों को रेलवे अपने साथ जोड़कर अपने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में बेहतर काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।