Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RIMS Director की London यात्रा से 191 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को झटका, रुक गया सबसे जरूरी काम

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:48 PM (IST)

    रिम्स निदेशक के लंदन जाने के बाद सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। यह नियुक्ति पहली बार तीन वर्ष के लिए होनी थी जबकि पहले यह तीन महीने के लिए होती थी। साक्षात्कार 21 से 27 जुलाई तक होने थे। रिम्स को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एनएमसी से मान्यता मिल गई है जिससे एमबीबीएस समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले हो सकेंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    अनुज तिवारी, रांची। रिम्स निदेशक के लंदन जाने के साथ ही सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।

    रिम्स के विभिन्न विभागों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की दिशा में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही थी, जो पहली बार यह नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होती, पहले यह तीन माह के लिए बहाली होती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्षात्कार 21 से 27 जुलाई तक होनी थी, लेकिन अब इसके स्थगित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें स्थगित होने का कारण अपरिहार्य कारण बताया गया है। इधर, निदेशक 22 जुलाई को रांची लौटेंगे, लंदन में वो एक फैलोशिप अवॉर्ड लेने के लिए गए हुए हैं।

    मालूम हो कि प्रबंधन ने पांच जुलाई को इस संबंध में विज्ञापन प्रकाशित किया था, जिसमें 191 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गए थे। नियुक्त सीधे साक्षात्कार के माध्यम से पूरी की जानी थी।

    इसमें डॉक्टरों की सेवा अवधि तीन साल के लिए होती, सबसे ज्यादा डॉक्टरों का आवेदन एनिस्थिसिया में 14, मेडिसिन में 12 और रेडियोलॉजी में 10 रखे गए थे। इसके अलावा कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी सहित कई सुपर स्पेशिएलिटी विभागों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गये थे।

    दूसरी ओर इस बार रिम्स को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से हर वर्ष की रह इस बार भी मान्यता मिल गई है। एनएमसी की मान्यता के बाद अब संस्थान में एमबीबीएस समेत अन्य पाठ्यक्रमों में सीट के अनुरूप दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।

    21 जुलाई से शुरू होना था इंटरव्यू 

    • 21 जुलाई : मेडिसिन, इमरजेंसी मेडिसिन (ट्रामा), नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, साइकाइट्रिक, पीडियाट्रिक, नियोनेटोलॉजी, मेडिकल आंकोलॉजी, स्कीन और न्यूरोलॉजी।
    • 22 जुलाई : सर्जरी, आर्थोपेडिक, न्यूरोसर्जरी, सीटीवीएस, सर्जरी (ट्रामा), न्यूरोसर्जरी (ट्रामा), आर्थोपेडिक (ट्रामा), प्लास्टिक सर्जरी, सर्जिकल आंकोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी।
    • 23 जुलाई : एनेस्थिसिया, एनेस्थिसिया सुपरस्पेशियलिटी, कार्डियक एनेस्थिसिया (सुपरस्पेशियलिटी), आब्स एंड गायनी, ईएनटी, आई, रेडियोलॉजी व रेडियोलॉजी ट्रामा।
    • 24 जुलाई : टीबी एंड चेस्ट, रेडियोथेरेपी, यूरोलॉजी, लैब मेडिसिन, ब्लड बैंक, क्रिटिकल केयर ट्रामा और क्रिटिकल केयर सुपरस्पेशियलिटी।
    • 25 जुलाई : फार्माकोलॉजी, पीएसएम, पैथोलाजी, एफएमटी, बायोकैमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी और एनाटामी।
    • 26 जुलाई : डेंटल कॉलेज के 8 विभागों के साथ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के पद के लिए।