Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RIMS के डॉक्टर और कर्मचारी हो जाएंगे मालामाल, मिली 476.13 करोड़ रुपये की सहायता राशि

    By Neeraj AmbasthaEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 03:32 PM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स, रांची को डॉक्टरों और कर्मचारियों के वेतन तथा अन्य खर्चों के लिए 476.13 करोड़ रुपये का सहायता अनुदान दिया है। इस राशि के उपयोग में यह शर्त है कि निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को गैर व्यावसायिक भत्ता (एनपीए) नहीं मिलेगा। 

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, रांची। स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स, रांची को सहायता अनुदान के रूप में 476.13 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। इस राशि से रिम्स अपने डॉक्टरों व कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करेगा तथा अन्य मदों में राशि खर्च करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि डॉक्टरों को गैर व्यावसायिक भत्ता (एनपीए) के भुगतान में वित्त विभाग के निर्देश का पालन किया जाएगा। इसके तहत उन डॉक्टरों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा, जो निजी प्रैक्टिस करते हैं। ऐसे डॉक्टरों को एनपीए का भुगतान होने पर रिम्स के निदेशक व अधीक्षक जिम्मेदार होंगे।

    विभाग के अनुसार, रिम्स ने पिछले वर्ष दिए गए सहायता अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर दिया है। इसके तहत पिछले वित्तीय वर्ष में डॉक्टरों व कर्मचारियों पर 67 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि गैर वेतन मद में 246 करोड़ रुपये खर्च किए गए।