Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RIMS PG की छात्रा ने पिया था कीटनाशक, 48 घंटे बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:17 AM (IST)

    रिम्स पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा डा. अरुणा की स्थिति अब भी ठीक नहीं है। पिछले 48 घंटे में भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। छात्रा का इलाज कर रहे क्रिटिकल केयर के हेड डाक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि लड़की ने आर्गनोफास्फेट कीटनाशक पिया था। वैसे जांच जारी है।

    Hero Image
    रिम्स पीजी छात्रा की हालत में अभी सुधार नहीं आया है।

    जागरण संवाददाता, रांची। RIMS के ट्रामा सेंटर में गंभीर स्थिति में भर्ती पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा डा. अरुणा की स्थिति अब भी ठीक नहीं है। 48 घंटे में भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

    छात्रा का इलाज कर रहे क्रिटिकल केयर के हेड डाक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि लड़की ने आर्गनोफास्फेट कीटनाशक पिया था। उसके मुंह से इसी तरह बदबू आ रही थी जो एक कीटनाशक पीने के बाद आती है। साथ ही जो क्लिनिकल जांच की गई उसमें भी उसकी पुष्टि हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस कीटनाशक में कौन सा रसायन था इसकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद इलाज की दिशा बदल सकती है। फिलहाल नाजुक स्थिति बनी हुई है। 

    अब सोमवार को उसके इलाज की पूरी रिव्यू की जाएगी और आगे के इलाज की दिशा तय होगी। मालूम हो कि आर्थो कैंटीन की चाय पीने के बाद तबीयत बिगड़ने के कारण छात्रा को एक दिन पहले क्रिटिकल केयर आइसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। अभी तक एफएसएल से जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।

    जांच कमेटी कर रही है पूछताछ 

    रिम्स की जांच कमेटी अभी पूछताछ कर रही है, जिसकी रिपोर्ट वे प्रबंधन को सौंपेगी। इंटर्नल जांच कमेटी में तीन सदस्य हैं, जिसकी अध्यक्षता मेडिसिन विभाग के एचओडी डा. बी कुमार कर रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि सभी संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है, उनकी बातों को रिकार्ड किया जा रहा है। अभी तक चाय पीने और इसमें कुछ मिला होने की बात सामने आ रही है, हालांकि अभी रिपोर्ट बनायी जा रही है। वैसे पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सच सामने आ सकेगा।

    ज्ञात हो कि गुरुवार की रात चाय पीने के बाद पीजी छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उसे रात करीब 12 बजे आइसीयू में भर्ती कराया गया था।

    पुलिस कई एंगल से कर रही जांच 

    पुलिस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। रिम्स स्थित उक्त कैंटिन कर्मियों से भी पूछताछ की गई है, जहां से चाय मंगाई गई थी। कैंटिन संचालक ने बताया था कि जो चाय थरमस में भेजा गया था वो सभी छात्रों ने पिया। लेकिन पीड़ित छात्रा ने चाय नहीं पी और उसे थरमस में ही रखने को कहा।

    बाद में जब छात्रा ने थरमस से चाय पी तो यह मामला सामने आया है। जबकि शुरू में अन्य सभी ने चाय पी थी, लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ। जबकि कुछ अन्य छात्रों का कहना था कि बदबू आने के कारण उनलोगों ने चाय नहीं पी थी।