Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Government: खुदरा शराब दुकानदारों को आवेदन के लिए मिलेगा 10 दिनों का समय, लाटरी परिणाम 17 अगस्त तक

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:54 PM (IST)

    झारखंड में एक सितंबर से लागू होने जा रही नई उत्पाद नीति को सफलता पूर्वक शुरू करने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग कारोबारियों से मिले सुझावों को संशोधित कर रहा है। राजस्व लक्ष्य में तो छेड़छाड़ नहीं हो रही है लेकिन कारोबारियों के हित व सहुलियत का ध्यान रखा जा रहा है।

    Hero Image
    खुदरा शराब दुकानदारों को आवेदन के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है।

    राज्य ब्यूरो, रांची । राज्य में एक सितंबर से लागू होने जा रही नई उत्पाद नीति को सफलता पूर्वक शुरू करने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग कारोबारियों से मिले सुझावों को संशोधित कर रहा है।

    राजस्व लक्ष्य में तो छेड़छाड़ नहीं हो रही है, लेकिन कारोबारियों के हित व सहुलियत का ध्यान रखा जा रहा है। खुदरा दुकानों के लिए आवेदन करने वाले कारोबारियों को दस दिनों का समय दिया जा रहा है।

    इस दस दिन के भीतर निजी शराब कारोबारी दुकानों के लिए अपने जिलों में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद लाटरी की प्रक्रिया होगी। लाटरी का पूरा परिणाम 17 अगस्त तक आने की उम्मीद है।

    एक सितंबर से 31 मार्च 2026 तक उत्पाद विभाग ने राजस्व लक्ष्य भी 2402 करोड़ का रखा है। पूर्व से निर्धारित दुकानों की संख्या के अनुपात में राजस्व लक्ष्य को कारोबारियों ने बड़ा बताया था।

    राज्य में दुकानों की संख्या बढ़ेगी, ताकि राजस्व लक्ष्य का भार दुकानों पर बंटे। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में ही दुकानों का संचालन होगा।

    सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग से 500 मीटर, स्टेट हावइे से 200 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोलने संबंधित आदेश दिया था। नगर निगम क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे के लिए इस तरह की कोई बंदिश नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब दुकानों के पास मानक के अनुरूप अतिरिक्त पर्याप्त जगह है तो दुकानदार वहां रेस्टोरेंट भी खोल सकते हैं। उन्हें दुकान के राजस्व का पांच प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान कर विभाग से अनुमति लेनी होगी।

    गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में आयुक्त उत्पाद रवि शंकर शुक्ला ने राज्य व राज्य के बाहर के शराब कारोबारियों से राज्य में लागू हो रही नई उत्पाद नीति में शामिल होने को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने व्यापारियों को अच्छे माहौल में व्यापार करने के लिए प्रेरित किया था।

    इसके लिए उनका सुझाव भी मांगा था। व्यापारियों से मिले सुझावों के आलोक में ही जिन बिंदुओं पर संशोधन की आवश्यकता महसूस हो रही है, उसे संशोधित किया जा रहा है। 28 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी है।