Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: चिकित्सकों की टेंडर नियुक्ति में भी लागू होगा आरक्षण, यहां जानें कितनी vacancy और कब तक भरें फार्म

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:01 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान झारखंड के तहत चिकित्सकों की टेंडर के माध्यम से होनेवाली नियुक्ति में भी आरक्षण लागू होगा। वर्तमान में 144 विशेषज्ञ चिकित्सक तथा इतने ही चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति टेंडर के माध्यम से होनी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों में 71 चिकित्सकों की नियुक्ति विभिन्न जिलों के सदर अस्पतालों में होनी है।

    Hero Image
    चिकित्सकों की टेंडर से नियुक्ति में भी लागू होगा आरक्षण।

    राज्य ब्यूरो, रांची। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के तहत चिकित्सकों की टेंडर के माध्यम से होनेवाली नियुक्ति के लिए आरक्षण लागू होगा।

    वर्तमान में 144 विशेषज्ञ चिकित्सक तथा इतने ही चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति टेंडर के माध्यम से होनी है, जिसमें आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया है।

    चिकित्सकों की टेंडर से होनेवाली नियुक्ति में भी आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिले, इसे लेकर निर्णय लिया गया है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को एल-1 दर पर निगोशिएशन के आधार पर अवसर प्रदान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान ने जारी की सूचना 

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड ने इसे लेकर सूचना जारी कर अभ्यर्थियों को 10 सितंबर तक नए फारमेट में आवेदन करने को कहा है।

    साथ ही उन स्वास्थ्य केंद्रों का ब्योरा भी जारी कर दिया है, जहां के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति होनेवाली है। विशेषज्ञ चिकित्सकों में 71 चिकित्सकों की नियुक्ति सदर अस्पतालों में होनी है।

    वहीं 73 की नियुक्ति रेफरल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा अनुमंडल अस्पतालों में होनी है। इसी तरह, 144 चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए भी स्वास्थ्य केंद्रों का ब्योरा जारी कर दिया गया है।

    शर्तों पर होता है अभ्यर्थियों का चयन

    बताते चलें कि टेंडर के माध्यम से होनेवाली नियुक्ति में उन अभ्यर्थियों का चयन किसी खास स्वास्थ्य केंद्र के लिए होता है जिनके द्वारा न्यूनतम मासिक मानदेय कोट किया जाता है।

    इस तरह, अभ्यर्थियों का चयन उनकी शर्तों पर होता है। हाल ही में पहली बार कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति टेंडर के आधार पर हुई है।

    राज्य सरकार का यह प्रयास सफल रहा है, क्योंकि इसमें चिकित्सक टर्न अप हो रहे हैं। दूसरी तरफ, जेपीएससी से होनेवाली नियुक्ति में अधिक समय भी लग रहा है तथा उसमें आवश्यक संख्या में चिकित्सक टर्न अप नहीं हो रहे हैं।