Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: अनुबंध कर्मियों की नियुक्ति में भी लागू हो Reservation, कांग्रेस की ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक में उठी मांग

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:19 PM (IST)

    कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस की ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक में झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने अनुबंध पर कर्मियों की नियुक्ति में भी आरक्षण की मांग की और कहा कि जाति जनगणना केवल आंकड़ा नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र का नैतिक दायित्व है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा की दीवार ध्वस्त हो जाए।

    Hero Image
    देश में ओबीसी की बड़ी आबादी को देखते हुए उचित हक की मांग उठी।

    राज्य ब्यूरो, रांची । Jharkhand Politics कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस की ओबीसी सलाहकार परिषद की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन झारखंड कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं।

    कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने अनुबंध पर कर्मियों की नियुक्ति में भी आरक्षण की मांग की और कहा कि जाति जनगणना केवल आंकड़ा नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र का नैतिक दायित्व है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा की दीवार ध्वस्त हो जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री आदि भी सम्मिलित हुए। बैठक की अध्यक्षता कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की। झारखंड से इस बैठक में तीन लोग शामिल हुए जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और एआइसीसी सचिव सह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद हैं।

    बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 जुलाई को नई दिल्ली में OBC के हक और अधिकार के लिए ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे और समापन में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi (राहुल गांधी) शामिल होंगे।

    बुधवार को ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक को संबोधित करते झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आजादी के बाद पहली बार ओबीसी सलाहकार परिषद के गठन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं राहुल गांधी के प्रति आभार जताया।

    केशव ने कहा कि ओबीसी सलाहकार परिषद उस विमर्श को दिशा देगा, जिसके तहत जितनी जिसकी आबादी, उतनी उसकी भागीदारी का नारा दिया गया है। यह एक नारा नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय संकल्प बनेगा।

    कहा, ओबीसी का एक बड़ा हिस्सा देश में है लेकिन सत्ता संरचनाओं में उसकी भागीदारी नगण्य है। कारपोरेट सेक्टर और उच्च शिक्षण संस्थानों में आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं मिलने और इसके समाधान समेत सच्चाई सामने आएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner