Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanke Vidhan Sabha Seat: कांके सीट पर उलटफेर, इस दिग्गज प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, BJP की टेंशन हुई कम

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 12:26 PM (IST)

    झारखंड में कांके विधानसभा सीट पर फिर उलटफेर देखने को मिल रहा है। यहां भाजपा के बागी प्रत्याशी कमलेश राम ने कांके विधानसभा सीट से अपना नामांकन वापस लिया। असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा के काफी मनाने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि बुधवार है। कमलेश राम के नामांकन वापस लेने से भाजपा की टेंशन कम हो गई है।

    Hero Image
    झारखंड की कांके विधानसभा सीट से कमलेश राम ने नाम लिया वापस (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा के बागी प्रत्याशी कमलेश राम ने कांके विधानसभा सीट से निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार को अपना नाम वापस ले लिया। मान-मनौवल के बाद कमलेश राम ने यह फैसला किया। कुछ दिन पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा उनके घर पहुंचे थे और उन्हें मनाने का प्रयास किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ बुधवार को पहले चरण के चुनाव को लेकर नाम वापसी की अंतिम तिथि है। स्क्रूटनी के बाद हटिया, कांके, रांची, मांडर और तमाड़ से 100 प्रत्याशियों के नाम स्वीकृत किए गए थे, जिसमें आठ के नामांकन अस्वीकृत कर दिए गए थे। अब कमलेश राम के नामांकन वापस लेने के बाद प्रत्याशियों की संख्या में एक और कमी आई है। बुधवार को कितने प्रत्याशी नाम वापस लेंगे, यह देखना बाकी है।

    कांके विधानसभा के अब तक के स्वीकृत उम्मीदवार

    उम्मीदवार पार्टी
    अजीत कुमार रवि राइट टू रिकॉल पार्टी
    फुलेश्वर बैठा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
    राजन नायक पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
    दीपशिखा कुमारी निर्दलीय
    डा. जीतू चरण राम भारतीय जनता पार्टी
    अशोक कुमार नाग निर्दलीय
    मधुसूदन कुमार आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
    सुरेश कुमार बैठा इंडियन नेशनल कांग्रेस
    संतोष कुमार रजक कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
    सीमा राय निर्दलीय
    अनिल कुमार पासवान झारखंड पार्टी
    सुरेंद्र मिर्धा उर्फ सुरेन कुमार कालिन्दी समाजवादी पार्टी
    मुकुल नायक लोकहित अधिकार पार्टी

    सी-विजिल को मिली शिकायत पर तत्काल करें कार्रवाई 

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा व्यय प्रेक्षक अजेय कुमार ओझा को जानकारी देते हुए बताया की गठित चेक पोस्टों पर वाहन की जांच कराई जा रही है। गैर कानूनी रूप से कैश व प्रतिबंधित वस्तुओं की जांच लगातार करते हुए जब्त की जा रही है।

    व्यय प्रेक्षक द्वारा सी विजिल मॉनिटरिंग सेंटर के निरीक्षण के क्रम में निर्देश देते हुए सी विजिल से प्राप्त शिकायत सम्बंधित टीम एफएसटी तथा उनसे जुड़े अन्य सम्बंधित पदाधिकारी दे, ताकि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई किया जा सकें।

    उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन की ओर से समाहरणालय ब्लाक-ए स्थित कार्यालय कक्ष में व्यय प्रेक्षक के साथ व्यय कोषांग से संबंधित सभी आवश्यक पहलुओं पर बात की गई, जिसमें मुख्य रूप से व्यय लेखा टीम वीएसटी, वीवीटी व एफएस के बारे में चर्चा की गई।

    Jharkhand News: चुनाव से पहले रांची में ED की ताबड़तोड़ छापामारी, IAS विनय चौबे समेत 15 ठिकानों पर बोला धावा

    Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव से पहले हवाला 200 करोड़ पहुंचने के अनुमान, एक्शन में आया आयकर विभाग