Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिद्दी परियोजना कार्यालय में आरसीएमएस ने 27 सूत्रीय मांगों को लेकर की बैठक, आंदोलन की दी धमकी

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jan 2022 05:57 PM (IST)

    Ramgarh News नेताओं ने कहा कि 15 दिनों के अंदर कायाकल्प कार्य में गुणवक्ता नहीं बरती गई तो यूनियन आंदोलन पर जाने के लिए बाध्य होगी। वहीं पीओ आरके सिन्हा ने उनकी मांगों पर साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ आरके सिन्हा

    Hero Image
    गिद्दी परियोजना कार्यालय में आरसीएमएस ने 27 सूत्रीय मांगों को लेकर की बैठक, आंदोलन की दी धमकी

    रामगढ़, जागरण संवाददाता। गिद्दी परियोजना कार्यालय में आरसीएमएस ने 27 सूत्री मांग को लेकर सोमवार को गिद्दी प्रबंधन के साथ एजेंडा बैठक हुई। इसमें यूनियन नेताओं ने सीसीएल कर्मियों के क्वार्टरों में कायाकल्प के तहत चल रहे कार्य में असंतोष जताया, खदान के हॉलरोड को चौड़ा करने, कॉलाेनी में बिजली आपूर्ति के लिए लगे ट्रांसफार्मर मेें स्वीच लगाने, बिजली तार के नीचे कार्ड वायर लगाने, मजदूरों के सीएमपीएफ पासबुक जो 2017 के बाद से अपडेप नहीं हुआ, उसे अविलंब अपडेट करने, मजदूरों का लंबित प्रमोशन को अविलंब प्रमोशन देने, क्लर्क के पद पर कार्यरत कर्मियों को क्लर्क के पद पर नियमित करने, बिजली की अनियमित आपूर्ति पर रोक लगाने, गिद्दी एक्सवेशन में शुद्व पेयजल आपूर्ति कराने, उत्पादन में लगे मशीनों का रख रखाव सही तरीके से करने आदि मांगों को बारी-बारी से रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की धमकी

    नेताओं ने कहा कि 15 दिनों के अंदर कायाकल्प कार्य में गुणवक्ता नहीं बरती गई तो यूनियन आंदोलन पर जाने के लिए बाध्य होगी। वहीं पीओ आरके सिन्हा ने उनकी मांगों पर साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ आरके सिन्हा, मैनेजर दिलीप कुमार, कार्मिक प्रबंधक संतोष चंद्रवेश, सिकंदर कुमार, राजकुमार, ओपी शर्मा, आरसीएमएस अरगडा एरिया सचिव सीपी संतन, मनोकामना सिंह, कीर्तन सिंह, सुधीर कुमार, केके सिंह, विजय सिंह, मो. मोइनुद्दीन, मो. अफजल, राजेंद्र महतो, बबलू, अजय सिंह, सुनील सिंह, मोसरत अली, जनक राम, हरिहर चौहान, सजल कुमार जश, नंदजी सिंह, तुलसी साव, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner