Ration Card Jharkhand: झारखंड में राशन बांटने के लिए बोलेरो से नेटवर्क की तलाश में घुम रहे डीलर, बढ़ी परेशानी
Ration Card Jharkhand झारखंड में राशन बांटने के लिए डीलर को बोलेरो से नेटवर्क की तलाश में इधर-उभर भटकना पर रहा है। जहां-जहां बोलेरो चलती है वहां वहां ...और पढ़ें

रांची, जासं। Ration Card Jharkhand मांडर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नेटवर्क की तलाश में बोलेरो गाड़ी का सहारा लेना पड़ता है। यानी राशन बांटने के लिए डीलर सहित लाभुकों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जहां-जहां बोलेरो चलती है, वहां वहां लाभुकों को राशन के लिए पहुंचना पड़ता है। मांडर के जन प्रणाली के दुकानदार बोलोरो गाड़ी में राशन व ई पोस मशीन लोड कर नेटवर्क तलाश करते है। इस संबध डीलरों ने इसकी शिकायत सबंधित पदाधिकारी से करने के बाद भी नेटवर्क की समस्या से डीलर परेशान है। वही नेटवर्क नही रहने से लाभुको को भी समय से राशन का उठाव नही कर पाते है। जनकारी के अनुसार प्रखंड के झिंझरी, करगे, मलती आदि गांवो के राशन डीलर को नेटवर्क की समस्या है ।
नेटवर्क की समस्या
करगे गांव के सुनील सिंह ने बताया कि हमारे यहां नेटवर्क की बहुत समस्या है। बोलोरो गाड़ी में ई पोस मशीन व राशन के कुछ बोरा लेकर चलना पड़ता है। जिस जगह नेटवर्क मिल जाता है उसी जगह लाभुक को राशन वितरण करते है। जिस लाभुक के पास साधन होता है। वे राशन उठाव के लिए मोटरसाइकिल से बोलोर गाड़ी के पीछे चलते है। प्रखंड में नेटवर्क की समस्या इतना गहरा गया है कि जिस डीलर के यहां नेटवर्क होता है वहीं दूसरे डीलर ई पोस मशीन लेकर पहुच जाते हैं। फिर वही ई पोस मशीन में लाभको का अंगूठा लिया जाता है। इसके बाद दुकान वापस आकर लाभुक को अनाज वितरण करते है। इस समस्या के संबध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया।
जिस महीना राशन का उठाव करना है उसी महीना शत प्रतिशत अनाज का करना है वितरण
डीलर संघ के अध्यक्ष अमिताभ पाठक उर्फ बाबू पाठक का कहना है कि महीना के अंतिम दिन डीलरों को राशन का उठाव कराया जाता है। जबकि जिस महीना राशन का उठाव करना है उसी महीना शत प्रतिशत अनाज का वितरण करना है। ऐसे में अनाज वितरण करने में डीलरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीडीओ सुलेमान मुंडारी ने कहा कि ई पोस मशीन में नेटवर्क की समस्या आ रही है तो अब तक किसी ने भी शिकायत नही की है। इस कारण यह मेरे संज्ञान में नही है।
राशन वितरण संबंधित समस्या पर क्या कहते हैं पदाधिकारी :
- ओरमांझी बीडीओ विजय कुमार सोनी का कहना है कि अभी तक ग्रामीणों ने इस संबंध में कोई शिकायत नही की है। लिखित आवेदन मिलने पर एमओ एवं बीएसओ से बात कर गांव में ही दुकान दिलाने की पहल की जा सकती है। वैसे डीलरों को हर हाल में राशन देना है नेटवर्क काम नहीं कर रहा है तो मैनुअल भी राशन दे सकता है।
- ओरमांझी बीएसओ वीरेंद्र कुमार कहते है कि समस्या तो है लेकिन अभी नई दुकान आवंटन के लिए सरकार द्वारा बंधन है। बंधन खुलने पर नई दुकान देने की पहल की जा सकती है।
- ओरमांझी सीओ विजय केरकेट्टा ने कहा कि मेरे विभाग का मामला नहीं है वीडियो एवं बीएसओ से इस संबंध में बात करें।
- बुढ़मू बीएसओ रोहित भगत ने बताया कि डीलरों द्वारा नेट की खोज में पहाड़ और जंगलों तक पहुंच जा रहे हैं। यह मेरे संज्ञान में है। मुख्यालय में आयोजित बैठक में इस मामले को गंभीरता पूर्वक उठाया जाता है। लेकिन सरवर का कोई उपाय मेरे पास नहीं है।
- बुढ़मू बीडीओ नम्रता जोशी कहते है कि विभाग कनेक्टिविटी बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रही है जैसे ही क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगा इस समस्या का समाधान हो जायेगा।
- वहीं, बुढ़मू सीओ शंकर विद्यार्थी का कहना है कि लाभुकों को डीलर सेंटर की दूरी व नेटर्वक की समस्या के कारण राशन उठाव के लिए परेशान होना पड़ता है। विभाग द्वारा जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।