Move to Jagran APP

Ranchi Violence: पुलिस ने मौलाना हकीमुद्दीन को बोलने से रोका, नहीं होने दी जमीयत उलमा हिंद की प्रेस कांफ्रेंस

Ranchi Voilence रांची हिंसा के बाद अलर्ट पुलिस ने रविवार को जमीयत उलमा हिंद की प्रेस कांफ्रेंस रोक दी। साथ ही जमीयत उलमा हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन को शहर में कहीं भी मीडिया को बयान देने से भी पुलिस ने रोका। विरोध की आशंका पर पुलिस बल तैनात रहे।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sun, 12 Jun 2022 11:05 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jun 2022 06:45 AM (IST)
Ranchi Violence: पुलिस ने मौलाना हकीमुद्दीन को बोलने से रोका, नहीं होने दी जमीयत उलमा हिंद की प्रेस कांफ्रेंस
Ranchi Voilence: रांची हिंसा के बाद अलर्ट पुलिस ने रविवार को जमीयत उलमा हिंद की प्रेस कांफ्रेंस रोक दी।

रांची, जासं। Ranchi Violence रांची हिंसा को लेकर जमीयत उलमा हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन रविवार को रांची पहुंचे। वे मेन रोड के डेली मार्केट के पास उपद्रव के दौरान फायरिंग व पुलिस की गोली से युवकों की मौत पर कडरू स्थित मदरसा हुसैनिया में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे। पुलिस को यह भी इनपुट मिली कि, प्रेस कांफ्रेंस के बाद कुछ युवक जुलूस निकालने वाले हैं। इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और उनका प्रेस कांफ्रेंस रोक दिया गया। उन्हें मीडिया को बयान देने से भी पुलिस ने रोका।

loksabha election banner

इसके लिए पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी। विरोध की आशंका पर रैफ की एक कंपनी व जिला बल के साथ अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार व हटिया डीएसपी राजा मित्रा पहुंचे थे। डीएसपी और थाना प्रभारी ने मौलाना को प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया। इसके लिए शहर की बिगड़ी ला एंड आर्डर का हवाला दिया गया। इसपर मौलाना सहित अन्य प्रतिनिधि मान गए और प्रेस कांफ्रेंस रोक दी। हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल के तैनात रहने से कडरू इलाके में कुछ देर के सनसनी फैल गई। वहां का नजारा बदल गया था। कुछ दुकानें खुली थी, जिसे कारोबारियों ने बंद कर दी। हालांकि देर शाम तक हज हाउस के पास पुलिस बल तैनात थी।

जुलूस की सूचना पर एक्शन में थी पुलिस

पुलिस कडरू से जुलूस निकाले जाने की सूचना पर एक्शन में आई और प्रेस कांफ्रेंस रोक दिया गया। चूंकि पुलिस को इनपुट मिली थी कि कुछ युवकों का ग्रुप कडरू में जुटा है, जो जुलूस निकालने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी। हालांकि पुलिस ने किसी भी आशंका पर सुरक्षात्मक ढंग से कार्य किया और अप्रिय घटना रोकने की कार्रवाई की। अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों ने हर सूचनाओं पर अलर्ट रहकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसबीच प्रेस कांफ्रेंस के बाद जुलूस की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।

रांची हिंसा मांडर उपचुनाव को प्रभावित करने की साजिश

रांची के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) के हनुमान मंदिर के पास हुए बवाल की मांडर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय एवं एआईएमआईएम के समर्पित उम्मीदवार देव कुमार धान ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह मांडर विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव को प्रभावित करने की एक साजिश है। उन्होंने रविवार को कहा कि ऐसी घटना नहीं घटनी चाहिए थी। इस घटना में पुलिस की ओर से बड़ी चूक हुई है। घटना रांची के मेन रोड में हुई है और घटना से पूर्व बड़ी संख्या में जुलूस निकाली गई।

इस जुलूस की जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं थी। जुलूस की जानकारी पुलिस प्रशासन के खुफिया तंत्र को होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। धान ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही यह सरकार सुनिश्चित करे कि इस तरह की घटना दोबारा भविष्य में नहीं हो। उन्होंने रांची वासियों से अपील की कि इस घटना को नजरअंदाज कर भाईचारे का माहौल फिर से कायम करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.