Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें...रांची-वाराणसी एक्सप्रेस 8 दिनों तक रद, कई ट्रेनों के मार्ग बदले

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Wed, 02 Jan 2019 01:25 PM (IST)

    Indian Railway. संबलपुर वाराणसी एक्‍सप्रेस को रद करने के साथ ही बरकाकाना पटना एक्‍सप्रेस को भी बदले गए रूट से चलाया जाएगा।

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें...रांची-वाराणसी एक्सप्रेस 8 दिनों तक रद, कई ट्रेनों के मार्ग बदले

    रांची, जासं।  मुगलसराय मंडल के सोननगर स्टेशन पर रेल सुधार का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसे लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में रांची से जानेवाली कई ट्रेनों को रद किया जाएगा और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें की गईं हैं रद : रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611), वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (18612), संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस और वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस रद किए गए हैं। रांची-वाराणसी एक्सप्रेस 14, 15, 18, 19,  21, 22, 25 और 26 जनवरी को रद रहेगी। वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15, 16, 18, 19,  22, 23, 25 और 26 जनवरी को रद रहेगी।

    संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस 16, 20, 23 और 27 जनवरी को रद रहेगी। वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस 14, 17, 21 जनवरी को रद रहेगी। इसके अलावा बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस (13337) 14 से 27 जनवरी तक, पटना-बरकाकाना 15 जनवरी से 28 जनवरी तक, सिंगरौली-गढ़वा रोड पटना लिंक एक्सप्रेस (23347) 14 से 27 जनवरी तक और पटना-गढ़वा रोड लिंक एक्सप्रेस 15 से 28 जनवरी तक रद रहेगी। टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस 16, 21 और 23 जनवरी को एवं अमृतसर-टाटानगर 18, 23 व 25 को रद रहेगी। इसके अलावा भी कई अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को भी रद किया गया है।

    गया होकर जाएगी राजधानी एक्सप्रेस : रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया डालेटनगंज की जगह गया होकर जाएगी और आएगी। रांची से 17, 20, 24 व 27 को खुलने वाली रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453)और नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (12454) दिल्ली से 16, 19, 23 और 26 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से जाएगी-आएगी।

    इसके अलावा रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (12877) वाया बरकाकाना, गढ़वा रोड, चोपन, चुनार के बजाय बरकाकाना, गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए जाएगी। रांची से यह ट्रेन 14, 15, 18, 21, 22 और 25 जनवरी को खुलेगी। वापसी में नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस (12878) भी परिवर्तित मार्ग से रांची आएगी। यह ट्रेन दिल्ली से 15, 17, 20, 22, 24 और 27 को खुलेगी।

    रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस (18631) गढ़वा रोड, सोननगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होते हुए जाएगी और आएगी। रांची से यह ट्रेन 17 और 24 जनवरी को खुलेगी। वहीं, वापसी में अजमेर-रांची गरीब नवाज एक्सप्रेस (18632) अजमेर से 19 और 26 जनवरी को खुलेगी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

    comedy show banner