Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में 12 चक्के वाला ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, कई लोगों की जान बाल बाल बची

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:37 AM (IST)

    रांची के बीआईटी थाना क्षेत्र में जुमार पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकरा गया जिससे बड़ा हादसा हो गया। ट्रक के 12 पहिये अलग-अलग गिर गए और डिवाइडर टूट गया जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने एक मार्ग बंद कर दिया और राहत कार्य जारी रखा। ट्रक चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    रांची में 12 चक्के वाला ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, कई लोगों की जान बाल बाल बची (File Photo)

    जागरण संवाददाता, रांची। बीआइटी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक बड़े सड़क हादसे ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया।

    घटना जुमार पुल के समीप हुई जहां एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इस हादसे में ट्रक के सभी 12 पहिये अलग अलग स्थानों पर गिर गए जिससे डिवाइडर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

    पुलिस के अनुसार यह ट्रक बूटी मोड़ की दिशा से आ रहा था और ओरमांझी की ओर जा रहा था। दुर्घटना इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रक का पलटने से आसपास की कई गाड़ियां टकराने से बाल बाल बचीं जिससे कई वाहन चालक गंभीर हादसे से बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक के पहिए अलग अलग इलाकों में गिर गए और डिवाइडर भी पूरी तरह से टूट फूट गया। इसके कारण रांची के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक मार्ग को बंद कर दिया और एक मार्ग से वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की।

    घटना के बाद पुलिस ने सड़क के विभिन्न हिस्सों से ट्रक के पुर्जे अलग किए और रातभर राहत कार्य जारी रखा। पुलिस का कहना था कि हादसा इतनी गंभीर स्थिति में था कि रात को पूरी तरह से मरम्मत कार्य संभव नहीं था। हालांकि, इस मामले में अभी तक थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।