छठ पूजा को लेकर बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए कहां होगी पार्किंग; दो दिनों तक भारी वाहनों की एंट्री बैन
Chhath Puja रांची में छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया गया है। पुलिस के द्वारा छठ पूजा को देखते हुए दो दिनों तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। वहीं तालाब और घाट पर वाहन लेकर जाने वालों के लिए अलग से पार्किंग स्थल बनाया गया है। प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश है कि इधर-उधर वाहन खड़ी करने पर कार्रवाई होगी।

जागरण संवाददाता, रांची। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जतरा पूजा को देखते हुए शनिवार को दोपहर से लेकर रात तक कांके रोड को वन वे किया गया। सड़क की एक ओर मेला में आने वाले लोगों को आने जाने दिया गया तो वहीं दूसरी ओर, लोग वाहन से आना-जाना कर रहे थे।
यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 50 से अधिक जवानों को तैनात किया गया था। दोपहर से वाहनों को एक ही ओर से आने जाने दिया जा रहा था। इस वजह से वाहनों की लंबी लाइन लगी रही, लेकिन जवानों ने धीरे-धीरे जाम में फंसे वाहनों को निकाल दिया। वन वे जतराटांड में जतरा पूजा का देखते हुए किया गया था।
इस दिन बंद रहेंगे भारी वाहनों के प्रवेश
वन वे का इस्तेमाल चांदनी चौक से कांके रोड से राम मंदिर चौक कांके रोड की ओर से आने-जाने वाले वाहन के लिए किया गया। रविवार और सोमवार को भी यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।
छठ पूजा को देखते हुए रविवार की सुबह आठ बजे से लेकर रात 11 बजे तक और सोमवार को सुबह दो बजे से लेकर रात दस बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। भारी वाहनों को रिंग रोड का इस्तेमाल करना होगा। शहर में इधर-उधर वाहनों को खड़ा करने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा।
छठ पूजा पर यहां करे पार्किंग
- एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब जाने वाला मार्ग: सड़क किनारे
- रणधीर वर्मा चौक से हटनिया तालाब मार्ग: नगर निगम पार्क के सामने
- जाकिर हुसैन पार्क से हटनिया तालाब जाने वाला मार्ग: नागाबाबा खटाल
- राममंदिर से कांके डैम जाने वाला मार्ग: सीएमपीडीआई और गांधी नगर
- शालीमार बाजार से छठ तालाब जाने वाले मार्ग: शालीमार बाजार
- शहीद मैदान से छठ तालाब जाने वाले मार्ग: शहीद मैदान
- जेल चौक: सड़क किनारे
- लालपुर यातायात थाना: सड़क किनारे
- सर्जना चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग: सर्जना चौक और फिरायालाल के बीच पार्किंग स्थल
- चुटिया से स्वर्णरेखा नदी जाने वाले मार्ग: सरस्वती शिशु मंदिर के पास
- बनस तालाब, चुटिया: सड़क किनारे
- किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग: सड़क किनारे
- देवेन्द्र मांझी चौक के पास तालाब: निवारणपुर मैदान
यह भी पढ़ें: Chhath Puja: अमेरिका में छठ व्रत की गूंज, नीलम विदेश में रहकर मना रहीं त्योहार; यूरोप से व्रत करने तिलैया पहुंचे नीरज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।