Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची को Smart City बनाने में इस परियोजना का होगा बड़ा रोल, इन समस्याओं से पर रखी जाएगी नजर

    रांची को स्मार्ट सिटी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली परियोजना कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर और भी ज्यादा जन उपयोगी बनाई जा रही है। इसको लेकर सरकार प्रयास कर रही है। इसी को लेकर शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण कर कई पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

    By Ashish Jha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 01 Jul 2024 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    रांची को स्मार्ट सिटी बनाने वाली परियोजना कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर को और भी जनउपयोगी बनाया जा रहा

    राज्य बयूरो, रांची। रांची स्मार्ट सिटी (Ranchi Smart City) की महत्वाकांक्षी परियोजना कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर को सरकार और भी ज्यादा जन उपयोगी बनाने की कोशिशों में लगी हुई है।

    इसी क्रम में राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने शनिवार को कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण किया और रांची स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

    सचिव ने ली ये जानकारी

    सचिव ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस उपकरणों का अधिक से अधिक इस्तेमाल होना चाहिए। कमांड सेंटर से संचालित हो रही स्वचालित ट्रैफिक सिग्नल्स, पीए सिस्टम, वीएमएसबी, स्पीड वायलेशन डिटेक्टर, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्टर, आटोमेटिक नंबर प्लेट की पहचान आदि को लेकर निर्गत ऑनलाइन चालान की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव के कारण हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए भी इसके इस्तेमाल का निर्देश दिया। कहा कि मानसून के दौरान शहर में वॉटर लॉगिंग से परेशान इलाकों की पहचान में इस व्यवस्था का इस्तेमाल किया जाए।

    सचिव ने कहा कि बरसात के दौरान नगर निगम क्षेत्र में कई जगह से जलजमाव की शिकायत आती है और ऐसे में इस सेंटर से ऐसी जगहों को चिह्नित कर निगरानी रखी जाए।

    सड़क दुर्घटनाओं पर भी रहे विशेष नजर

    नगर विकास सचिव ने डेमो के माध्यम से जब स्पीड वायलेशन डिटेक्टर के मामलों को देखा तो इसकी भी जानकारी ली कि ऐसे मामलों में कैसे कार्रवाई होती है।

    उन्होंने कहा कि शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी नजर रखी जाए और इसकी सूचना तुरंत संबंधित थाना या स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी को दी जाए ताकि पीड़ित को समय पर सहायता मिल सके। इसमें आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस की मदद भी लेने का निर्देश उन्होंने दिया।

    समय से निर्गत हो चालान

    रांची स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक सह अध्यक्ष अरवा राजकमल ने कमांड सेंटर से निर्गत हो रहे ऑनलाइन चालान की ली और इसमें लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के मामलों में जो भी चालान निर्गत हो रहे हैं वह रियल टाइम में निर्गत हों।

    इस दौरान स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदकुलियार ने सचिव को कमांड सेंटर की विस्तृत जानकारी दी। पीआरओ अमित कुमार, सचिव के ओएसडी विजय कुमार, प्रबंधक उत्कर्ष कुमार, जुडको के आशुतोष सिंह आदि मौजूद थे।

    ये भी पढे़ं-

    झारखंड-बिहार बॉर्डर पर नदी में बह गया एक और पुल, करोड़ों की लागत से हो रहा था निर्माण

    Jharkhand Bridge Collapse: बिहार के बाद झारखंड में धड़ाम हुआ निर्माणाधीन पुल, पानी में बहा गार्डर; पिलर भी धंसे