Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची सदर अस्पताल का हुआ शुभारंभ, 520 बेड पर मिलेगी इलाज की सुविधा, मिलेंगी कई सारी नई सुविधाएं

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 04:45 PM (IST)

    रांची सदर अस्‍पताल का शुभारंभ आखिरकार मंगलवार को हो ही गया। नए भवन का उद्घाटन आनलाइन मुख्यमंत्री ने 23 जनवरी को ही कर दिया था लेकिन स्टाफ के अभाव में अस्पताल शुरू नहीं हो पाया था। यहां मरीजों को बेहतरीन उपचार की सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    रांची सदर अस्पताल का मंगलवार को हुआ शुभारंभ

    जासं, रांची। राजधानी रांची में सदर अस्पताल के नए भवन का शुभारंभ मंगलवार को कर दिया गया है। करीब 15 वर्ष बाद सदर अस्पताल के 520 बेड का नया भवन में आम लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। अस्पताल के शुभारंभ में ना ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे, ना ही सांसद संजय सेठ और ना ही विधायक सीपी सिंह पहुंचे। इन सभी का इंतजार होता रहा, लेकिन जब ये माननीय नहीं पहुंचे तो सिविल सर्जन ने खुद ही अस्पताल का शुभारंभ कर दिया। मालूम हो कि नए भवन का उद्घाटन आनलाइन मुख्यमंत्री ने 23 जनवरी को कर दिया था, लेकिन स्टाफ के अभाव में अस्पताल शुरू नहीं हो पाया था। अभी 450 स्टाफ की बहाली आउटसोर्स से की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत

    नए भवन के सारे कार्य को पूरा के लिए वर्षों से अस्पताल प्रबंधन और आम लोगों को इंतजार था। बताया गया कि सदर अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को आना था, लेकिन अचानक तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वो कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।

    अस्‍पताल में होंगी नई सेवाएं

    नए भवन बनने के बाद अस्पताल में आने वाले लोगों को राहत होगी क्योंकि पहले जगह की कमी की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सिविल सर्जन ने बताया कि नए भवन में सभी नई सेवाएं मौजूद होगी और इनकी क्वालिटी भी बेहतर होगी।

    500 स्‍टाफ संभालेंगे अस्‍पताल की जिम्‍मेदारी

    नए भवन में इमरजेंसी ओपीडी के साथ-साथ माड्यूलर ओटी और ओटी की भी व्यवस्था होगी। इमरजेंसी में हर समय ब्लड टेस्ट सेंटर और नए तीन ओपीडी की शुरुआत की जाएगी। यह नया परिसर इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ ही अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से युक्त है। बताया गया कि 520 बेड पर इलाज की सुविधा मिलेगी, जिसकी जिम्मेदारी 500 स्टाफ के ऊपर होगा।

    सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद और स्थानीय विधायक को आमंत्रण भेजा गया था। करीब दो महीने पहले ही इमरजेंसी सहित सेंट्रल लैबोरेट्ररी को पहले ही यहां शिफ्ट किया जा चुका है।

    सुविधा के साथ बहाल होगी बेहतर चिकित्सा व्यवस्था

    सदर अस्पताल में बहुत जल्द व्यवस्था बदला हुआ दिखेगा। अस्पताल में उपचार कराने आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी. विभिन्न रोगों से संबंधित विभाग और डाक्टर की खोज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। ग्राउंड फ्लोर पर ही मरीजों को ओपीडी की सुविधा मिलेगी। 16 बेड का मार्डन इमरजेंसी वार्ड नीचले तल्ले पर ही शुरू किया गया है। वहीं, यहां एनसीडी विभाग में मरीजों को अंतिम समय में राहत देने वाला पैलेटिव केयर की सुविधा को भी पहली बार शुरू किया जा रहा है।

    इन विभागों के ओपीडी में मिलेगी उपचार की सुविधा

    ओपीडी में मेडिसिन, सर्जरी, आब्स एंड गाइनी, पिडियाट्रिक, मनोचिकित्सा, स्किन, आर्थो, एनसीडी कैंसर स्क्रिनिंग, कार्डियोलाजी और डायबिटिज कंट्रोल और हेमेटोलाजी विभाग में मरीजों को उपचार की सुविधा मिलेगी। एक अप्रैल से कार्डियोलॉजी, हेमेटोलॉजी और जेनेटिक्स विभाग के चिकित्सक मरीजों को परामर्श देंगे। वहीं, टीमएटी, इको और इसीजी की सुविधा भी 24 घंटे मिलेगी।

    अस्‍पताल में साफ-सफाई का है उचित प्रबंध

    साफ-सफाई के साथ शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की भी व्यवस्था बेहतर होगी। एसएनसीयू, महिला वार्ड, डायलिसिस एवं पैथोलॉजिकल जांच की सेवा और बेहतर बनाया गया है। अस्पताल में सुरक्षा कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर भी विशेष तैयारी की गयी है। सरकारी एंबुलेंस के लिए ओपीडी के सामने पार्किग होगी। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार को भी आकर्षक बनाया गया है, ताकि सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को सदर अस्पताल खोजने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

    comedy show banner
    comedy show banner