Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maurya Express के B1 कोच में घुसी RPF, फिर खोले 2 लोगों के ट्रॉली बैग... अंदर जो मिला उसे देख उड़ गए होश!

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:43 PM (IST)

    रांची स्टेशन पर आरपीएफ ने मौर्य एक्सप्रेस में दो लोगों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। अभिषेक सिंह और गोविंद कुमार नामक ये व्यक्ति ट्रॉली बैग में 30 किलो गांजा ले जा रहे थे जिसकी अनुमानित कीमत 300000 रुपये है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि गांजा राउरकेला से खरीदा गया था और रांची में किसी को देने जा रहे थे।

    Hero Image
    नार्कोस ऑपरेशन : हटिया रेलवे स्टेशन पर 30 किलो गांजा बरामद

    जागरण संवाददाता, रांची। कमांडेंट पवन कुमार के दिशा-निर्देश पर बुधवार को हटिया आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी तथा फ्लाइंग टीम रांची स्टेशन पर जांच में तैनात थे। शाम ट्रेन संख्या 15027 (मौर्य एक्सप्रेस) प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आई। जांच के दौरान कोच संख्या बी 1 में दो व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में सोते पाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अभिषेक सिंह, उम्र 31 वर्ष, पुत्र बिरेन्द्र सिंह, निवासी बेलुवार, थाना बक्सर, बिहार और गोविंद कुमार, उम्र 33 वर्ष, पुत्र बिरेन्द्र बिन, निवासी बेलुवार, थाना बक्सर, बिहार बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि उनकी ट्रॉली बैग में भूरे प्लास्टिक में लिपटा गांजा रखा है।

    तुरंत उन्हें ट्रेन से उतार कर प्लेटफार्म पर लाया गया। इसकी जानकारी असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर, आरपीएफ मूरी को दी गई। मौके पर असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर आरपीएफ मूरी पहुंचे और उनके व्यक्तिगत तथा बैग की तलाशी ली गई।

    तलाशी में पाया गया कि अभिषेक सिंह के पास स्काई ब्लू रंग के ट्राली बैग से 8 पैकेट तथा गोविंद कुमार के पास भूरे रंग के प्लास्टिक में लिपटे 6 पैकेट गांजा बरामद हुआ। असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर आरपीएफ मूरी के निर्देशानुसार सभी 14 पैकेटों की डीडी किट से जांच की गई, जिसमें गांजा पाजिटिव पाया गया।

    कुल 30 किलो गांजा तौल कर हटिया पार्सल कार्यालय में सुरक्षित रखा गया। बरामद गांजा व अन्य सामान को एसआई साधना कुमारी द्वारा असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर मूरी तथा उपस्थित गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया।

    पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा राउरकेला (ओडिशा) से खरीदा था और रांची बस स्टैंड जाकर राकेश बिन नामक व्यक्ति के कहने पर किसी अन्य व्यक्ति को देने जा रहे थे। सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद दोनों आरोपियों को बरामद गांजा व अन्य सामान के साथ जीआरपी हटिया को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।

    बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 3,00,000 रुपये है। इस अभियान में आरपीएफ हटिया पोस्ट के अधिकारी एवं कर्मचारी एसआइ साधना कुमारी, सीटी दीपक कुमार और फ्लाइंग टीम रांची में एएसआई अनिल कुमार, एचसी दिनेश प्रसाद, सीटी प्रदीप कुमार और सीटी वीएल मीना शामिल रहे।