Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: एयरपोर्ट की तरह विकसित होगा रांची रेलवे स्टेशन... मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं... जानिए पूरा प्लान

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2022 08:12 AM (IST)

    Indian Railways रांची रेल मंडल ने 210 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाया है। दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय की अनुमति मिलते ही रांची रेलवे स्टेशन को नया लुक देने की कवायद शुरू हो जाएगी। आने वाले दिनों में यह पूरी तरह से एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा।

    Hero Image
    Indian Railways: रांची रेलवे स्टेशन जल्द ही नए लुक में नजर आएगा।

    रांची, डिजिटल डेस्क। Ranchi Rail Division झारखंड की राजधानी स्थित रांची रेलवे स्टेशन आनेवाले दिनों में एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा। इसे एक नजर देखकर आप हैरान रह जाएंगे। संभव है इसे लोग दूर दूर से देखने के लिए आएंगे। दरअसल यहां पर एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। इस दिशा में रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है। रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता कहते हैं कि रांची रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेज दिया गया है। जब यह बनकर तैयार होगा तो राजधानी रांची की खूबसूरती देखते बनेगी। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह यहां हर प्रकार की अत्याधुनिक सेवाएं मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची रेल मंडल ने प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यालय को भेजा

    डीआरएम प्रदीप गुप्ता के अनुसार, इस रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए जो ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है, वह एक तरह से मध्यप्रदेश के भोपाल शहर स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (हबीबगंज) की तरह है। भारत में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन इस समय सबसे आधुनिक है। ठीक उसी तरह रांची रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस करने की योजना है। इसके लिए कुल 210 करोड़ों का बजट बनाया गया है। इसका नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। दूर से यह एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा। इसमें प्रवेश करते ही आप एयरपोर्ट में होने का एहसास करेंगे।

    दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय की हरी झंडी का इंतजार

    प्रस्तावित नक्शा के अनुसार, रांची रेलवे स्टेशन को नया रूप देने के लिए बड़े पैमाने पर इमारतों को तोड़ने की योजना है। दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय जैसे ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाएगा, इस दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा। रांची रेल मंडल के डीआरएम की मानें तो मुख्यालय से इस पर सहमति मिलने की भरपूर उम्मीद है। भविष्य में यहां बढ़ने वाले रेल यात्रियों की संख्या के मद्देनजर यह कवायद की जा रही है। रांची रेल मंडल के पास यह चुनौती होगी कि समय पर निर्माण कार्य पूरा हो जाए।

    इसलिए वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की चल रही कवायद

    रांची रेल मंडल द्वारा तैयार प्रोजेक्ट में बताया गया है कि वर्ष 2060 में यहां उमड़ने वाले यात्रियों की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है। वर्ष 2060 में यहां पर हर दिन 138350 रेलवे यात्रियों के पहुंचने का अनुमान है। इसी तरह यह संख्या वर्ष 2030 में बढ़कर 54723 होने की उम्मीद जताई गई है। वहीं, वर्ष 2040 तक यह संख्या बढ़कर 74548 तक पहुंच जाएगी। वर्ष 2050 तक यात्रियों की यह संख्या बढ़कर 101557 तक पहुंच जाएगी। आर्थिक वर्ष 2019-2020 के आंकड़ों को आधार मानकर यह गणना की गई है। इस वित्तीय वर्ष में झारखंड के इस रेलवे स्टेशन पर हर दिन औसतन 38946 यात्री ट्रेनों से सफर करने के लिए पहुंचते हैं।

    तीन-तीन फ्लोर के बनाए जाएंगे भवन, होंगी तमाम सुविधाएं 

    एयरपोर्ट की तरह विकसित होने वाले इस रेलवे स्टेशन के उत्तर और दक्षिण दिशा में क्रमश: तीन-तीन फ्लोर वाले भवन बनाने की योजना है। इस भवन के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर रेल यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट, प्रतीक्षालय व दुकान तथा वीआइपी लाउंज, लिफ्ट, एक्सक्लेटर, रैंप, कानकोर्स एरिया में बैठने आदि की व्यवस्था होगी। इसी तरह दूसरे फ्लोर पर रेलवे संबंधित विभिन्न विभागों के कार्यालय मौजूद रहेंगे। यह कार्यालय भी आधुनिक नजर आएंगे। इसे भी विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। सभी कार्यालय पूर्ण एसी और सोलरलाइट युक्त होंगे। प्रत्येक भवन में चार प्रवेश और निकास द्वार होंगे। उत्तर दिशा में मल्टी लेवल कार पार्किंग और अंडर ग्राउंड कार पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। स्टेशन के दक्षिण ओर में सामान्य वाहनों की पार्किंग की व्यवस्थाा प्रोजेक्ट में की गई है। 

    रेल यात्रियों के लिए यहां पर दो तरह के होंगे रास्ते

    इस प्रोजेक्ट के अनुसार, यात्री जब प्लेटफार्म पर ट्रेन से उतरेंगे तो उनके लिए अगल रास्ता होगा, जिससे वह बाहर निकल पाएंगे। इसी तरह अगर कोई प्लेटफार्म पर प्रवेश करता है तो उसके लिए अलग रास्ता होगा। यह कवायद इसलिए की गई है क्योंकि भीड़ नियंत्रित हो सके। यात्रियों को धक्का-मुक्की की नौबत नहीं आए। सभ्य तरीके से यात्री निकलते और प्रवेश करते नजर आएं। इस प्रोजेक्ट में पटेल चौक के पास लोहरदगा ट्रेन के लिए अलग से एंट्री प्वाइंट बनाने का सुझाव दिया गया है।

    इन महत्वपूर्ण भवनों को तोड़ने की है योजना

    • सीनियर असिस्टेंट फाइनेंसियल एडवाइजर कार्यालय
    • डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कार्यालय
    • डिप्टी फाइनेंसियल एडवाइजर कार्यालय
    • असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियरिंग
    • डिप्टी सीएसटीई प्रोजेक्ट कार्यालय
    • चीफ अकाउंट आफिसर कार्यालय
    • असिस्टेंट इंजीनियर कार्यालय
    • रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया कार्यालय
    • कंप्यूटराइज टिकट आरक्षण केंद्र
    • एसएसई एंड इलेक्ट्रिक सबस्टेशन
    • रेलवे एम्पलाइ क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड
    • अंडर पार्सल सी वन
    • आरआरबी ऑफिस
    • आरआरबी रिकॉर्ड रूम
    • एसएसई वर्कर्स लाइन
    • डीआइजी कार्यालय
    • डिविजनल ट्रेनिंग सेंटर
    • पे आफिस
    • रेलवे स्टाफ क्वार्टर
    • टेलीफोन एक्सचेंज
    • शौचालय
    • डाक कार्यालय
    • रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल
    • रेलवे मजिस्ट्रेट कार्यालय