Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi: जमीन खरीद-फरोख्त केस में विष्णु अग्रवाल के बाद अब जुड़ा पुनीत भार्गव का नाम, जल्द ED करेगी तलब

    By Dilip KumarEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 12:22 AM (IST)

    रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी बहुत जल्द ही पुनीत भार्गव से भी पूछताछ करने वाली है। पूरा मामला चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से संबंधित है। इस मामले में पुनीत भार्गव एक अहम कड़ी है इसलिए पुनीत भार्गव से पूछताछ में इस जमीन घोटाले के सिंडिकेट में कुछ और नाम जुड़ सकते हैं।

    Hero Image
    जमीन खरीद-फरोख्त केस में विष्णु अग्रवाल के बाद अब जुड़ा पुनीत भार्गव का नाम, जल्द ED करेगी तलब

    राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड के रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी बहुत जल्द ही पुनीत भार्गव से भी पूछताछ करने वाली है।

    पूरा मामला चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से संबंधित है। इस मामले में पुनीत भार्गव एक अहम कड़ी है, उसने ही विष्णु अग्रवाल को जमीन की रजिस्ट्री की थी और उसके एवज में मिले रुपयों में एक करोड़ रुपये प्रेम प्रकाश के खाते में स्थानांतरित किये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने विष्णु अग्रवाल व प्रेम प्रकाश को जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तारी की और रिमांड पर लंबे समय तक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

    सिंडिकेट में कुछ और जुड़ सकते हैं नाम 

    अब बारी पुनीत भार्गव की बताई जा रही है, जो इस जमीन के घोटाले की एक अहम कड़ी है। पुनीत भार्गव से पूछताछ में इस जमीन घोटाले के सिंडिकेट में कुछ और नाम जुड़ सकते हैं।

    चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन का फर्जी कागजात बनाकर पहले राजेश राय ने इम्तियाज अहमद व भरत प्रसाद को पावर आफ अटार्नी दे दिया था। इसके बाद दोनों ने उक्त जमीन छह फरवरी 2021 को पुनीत भार्गव को रजिस्ट्री की थी।

    डीड के एवज में पुनीत भार्गव ने किया भुगतान

    डीड के अनुसार पुनीत भार्गव ने इसके एवज में एक करोड़ 78 लाख 55 हजार 800 रुपये का भुगतान किया था। हालांकि, ईडी की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पुनीत भार्गव ने केवल 25 लाख रुपये अपनी कंपनी शिवा फेबकान के खाते से भुगतान दिखाया है।

    शेष राशि को गलत तरीके से डीड में दिखाया गया है। पुनीत भार्गव ने जमीन खरीदने के दो महीने के बाद ही एक अप्रैल 2021 को विष्णु अग्रवाल व अनुश्री अग्रवाल को दो सेल डीड से बेच दी थी।

    एक डीड पर एक करोड़ दो लाख 60 हजार रुपये व दूसरे डीड पर 77 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान किया गया था। रजिस्ट्री के तुरंत बाद पुनीत भार्गव ने प्रेम प्रकाश की कंपनी जैमिनी इंटरप्राइजेज के खाते में एक करोड़ रुपये स्थानांतरित कर दिया था।

    Modi Surname Case: राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से मिली राहत, निचली अदालत में नहीं होना पड़ेगा पेश