Ranchi Crime: कांटाटोली में गो तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार और नौ गाय के साथ दो बछड़े बरामद
रांची पुलिस ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली चौक के पास गो तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। एक पिकअप वाहन से नौ गाय और दो बछड़ों को बचाया गया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी मकसूद को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, रांची। लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली चौक के पास रांची पुलिस ने गो तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक पिकअप वाहन से नौ गाय और दो बछड़ों को बरामद किया है।
इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपित मकसूद को गिरफ्तार किया जबकि उसके साथ मौजूद एक नाबालिग तस्कर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन से अवैध रूप से गो वंश की तस्करी की जा रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लोअर बाजार थाना पुलिस ने कांटाटोली चौक पर चेकिंग अभियान शुरू किया।
जैसे ही संदिग्ध पिकअप वैन मौके पर पहुंची और पुलिस को देखा वाहन चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को खदेड़कर रोक लिया।
तलाशी के दौरान गाय और बछड़ों को बचाया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपित मकसूद को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पूछताछ के दौरान कई अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं जो इस तस्करी रैकेट से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस सभी संदिग्धों का सत्यापन कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।