Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में फेसबुक पोस्‍ट पर बवाल, स्‍नातक की छात्रा को जेल भेजने पर जनाक्रोश भड़का-हजारों लोगों ने घेरा थाना

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jul 2019 07:50 AM (IST)

    पिठोरिया के थानेदार पर बिना जांच किए प्राथमिकी के तीन घंटे के भीतर छात्रा को जेल भेजने का आरोप है। ग्रामीण एसपी व एएसपी के समझाने पर गुस्साए लोग शांत ...और पढ़ें

    Hero Image
    रांची में फेसबुक पोस्‍ट पर बवाल, स्‍नातक की छात्रा को जेल भेजने पर जनाक्रोश भड़का-हजारों लोगों ने घेरा थाना

    पिठोरिया(रांची), जेएनएन। रांची के पिठोरिया थाने के थानेदार पर बिना जांच किए एक स्नातक पार्ट थ्री की छात्रा को जेल भेजने के खिलाफ शनिवार की शाम जनाक्रोश भड़क गया। छात्रा के समर्थन में हजारों लोग पिठोरिया थाना पहुंच गए। सभी थानेदार पर कार्रवाई व छात्रा को शीघ्र रिहा करने की मांग कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर व एएसपी अमित रेणु पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को समझाया गया और आश्वासन दिया गया कि उनके उठाए गए सभी बिंदुओं की जांच होगी। अगर थानेदार दोषी होंगे तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होगी। उस फेसबुक पोस्ट की भी जांच होगी और उसमें अगर दूसरा पक्ष भी दोषी होगा तो उन्हें भी बख्‍शा नहीं जाएगा। पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद भीड़ शांत हुई और वापस हुई। एहतियात के तौर पर पुलिस पूरे क्षेत्र में गश्त कर रही है।

    जानकारी के अनुसार पिठोरिया थानेदार विनोद राम ने अंजुमन कमेटी के आवेदन पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर महज तीन घंटे के भीतर आरोपित छात्रा को जेल भेज दिया। अंजुमन कमेटी ने आवेदन में लिखा था कि उनकी धार्मिक बातों को लेकर एक छात्रा आपसी सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश कर रही है। वह दो-तीन दिनों से फेसबुक व वाट्सएप पर धर्म के प्रति आलोचनात्मक बातें लिख रही है। इससे उनका समुदाय आहत है। यह विवाद बढ़ सकता है। अंजुमन कमेटी ने पूरे मामले की छानबीन करने का आग्रह किया था। छात्रा के समर्थन में पिठोरिया थाना पहुंची भीड़ में विहिप, आरएसएस, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच के रांची जिला के पदाधिकारी व समर्थक मौजूद थे। सभी उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

    संवाद दोनों तरफ से था तो एक तरफा कार्रवाई क्यों

    दूसरे समुदाय के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि अगर संवाद दोनों तरफ से था तो एकतरफा कार्रवाई क्यों की गई। यहां थानेदार ने मनमानी की है। थानेदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। वरीय अधिकारियों ने उनकी मांगों पर नियम सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    बंद रही एक समुदाय की दुकानें

    छात्रा की गिरफ्तारी के बाद पिठोरिया चौक में एक समुदाय के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।