Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Birthday Party की आड़ में चल रहा था अवैध बार, रांची के पाबलो रेस्टोरेंट पर छापा, हुक्का और शराब परोसने पर FIR

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 09:18 PM (IST)

    रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पाबलो बार एंड रेस्टोरेंट में अवैध शराब और हुक्का परोसने के मामले में पुलिस ने बार संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की ...और पढ़ें

    Hero Image

    पकड़े गए 16 लोगों को PR बॉन्ड पर छोड़ा गया, जांच में जुटी पुलिस।

    जागरण संवाददाता,रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र के पाबलो बार एंड रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब और हुक्का परोसने के मामले में बार संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापेमारी कर अवैध गतिविधियों का खुलासा किया। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पाबलो बार में बिना अनुमति के हुक्का और शराब परोसी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इसके बाद मंगलवार की रात करीब पौने एक बजे पाबलो बार एंड रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई, जहां पुलिस ने अंदर 16 लोगों को शराब सेवन और हुक्का पीते हुए पकड़ा। सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना लाया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद 16 लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।

    पाबलो बार में चल रहा था बर्थडे पार्टी छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो शराब की बोतल, हुक्का और साउंड सिस्टम जब्त किया। जांच में यह बात सामने आई कि पकड़े गए युवा एक बर्थडे पार्टी मनाने के लिए पाबलो पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार युवकों ने खुद शराब लाकर सेवन किया, लेकिन हुक्का बार के वेटरों द्वारा परोसा गया।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पाबलो बार का लाइसेंस पहले ही समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद संचालक अवैध रूप से बार संचालन कर रहे थे।

    BAR

    पिता पुत्र को बनाया गया नामजद अभियुक्त

    पुलिस ने इस मामले में बार के संचालक पिता प्रकाश गुप्ता और उनके बेटे प्रियांश गुप्ता के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों पर अवैध तरीके से बार संचालन, बिना लाइसेंस शराब उपलब्ध कराने और हुक्का परोसने का आरोप है।

    पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला गंभीर है और अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संचालकों की भूमिका स्पष्ट दिख रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस प्रकार की गतिविधियां कितने दिनों से चल रही थीं।

    पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बार में पहले भी इस तरह की पार्टियों या अवैध शराब और हुक्का परोसने की शिकायतें मिली थीं या नहीं। पुलिस ने बताया कि लाइसेंस खत्म होने के बाद किसी भी प्रकार का शराब परोसना या बार संचालन पूर्णत अवैध है और इसके लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें

    पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद संचालकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस घटना के बाद शहर में अवैध बार और रेस्टोरेंट पर भी निगरानी बढ़ाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच की जाएगी, जहां बिना अनुमति के हुक्का या शराब परोसे जाने की आशंका है।

    पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि ऐसे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।