Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशबू गिड़गिड़ाती रही... पति को नहीं आई दया, दे दिया चलती ट्रेन से धक्का; चौंकाने वाला है मामला

    पतरातू में करीगड़ा रेलवे ट्रैक के पास खुशबू कुमारी नामक एक महिला घायल मिली। पुलिस जांच में पता चला कि उसके पति शंकर ने उसे ट्रेन से धक्का दिया था। खुशबू को गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया है। बरकाकाना रेल पुलिस ने पतरातू आरपीएफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। खुशबू ने बताया कि उसने एक साल पहले प्रेम विवाह किया था।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    हत्या के इरादे से पति शंकर ने खुशबू को दिया था ट्रेन से धक्का

    संवाद सूत्र, पतरातू वैली (रामगढ़)। पतरातू के करीगड़ा रेलवे ट्रैक के नजदीक बिते गुरुवार के प्रातः यूपी के देवरिया गौरा चौराहा की रहने वाली खुशबू कुमारी घायल अवस्था में मिली थी। घायल खुशबू को आरपीएफ पतरातू के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पतरातू ब्लॉक अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात खुशबू को सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन गंभीर अवस्था को देखते हुए खुशबू को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। जहां खुशबू की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को लेकर खुशबू के फर्द बयान के आधार पर बरकाकाना रेल थाना में कांड संख्या 8/25 के तहत धारा 115(2)/117(2)109/351 (2एंड 3)बीएनएस का मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर जीआरपी पुलिस ने यह भी बताया की सूचना दिए जाने के बावजूद अभी तक खुशबू के कोई भी परिजन उसे देखने के लिए नहीं पहुंचे हैं।

    वहीं, पुलिस ने बताया कि खुशबू को उसके पति शंकर ने हत्या की नीयत से ट्रेन से धक्का दिया था। शंकर बेनिक पिता लक्ष्मण बेनिक मूल रूप से पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के खैर बल्ली चिकुवा का रहने वाला है। जो यूपी के गोरखपुर उत्तरी जटेपुर प्राचीन शिव मंदिर के नजदीक रहता है। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने शुक्रवार को घटनास्थल का भी मुआयना किया है।

    जीआरपी ने पतरातू आरपीएफ पर लगाए गंभीर आरोप

    खुशबू कुमारी मामले में बरकाकाना रेल पुलिस ने पतरातू आरपीएफ की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाया है। बताया गया कि घटनास्थल से घायल खुशबू को पतरातू आरपीएफ द्वारा पहुंचा कर छोड़ दिया गया था।

    सूचना मिलने के बाद जब जीआरपी बरकाकाना की टीम पतरातू ब्लाक अस्पताल पहुंची तो वहां आरपीएफ के कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। जो की आरपीएफ पतरातू की भूमिका पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। ऐसे में इलाज में देरी होने पर इस तरह की घटनाओं का परिणाम किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।

    खुशबू गिड़गिड़ाती रही पति को नहीं आई दया

    खुशबू को पति शंकर द्वारा ट्रेन से धक्का दिए जाने के दौरान वह अपनी जिंदगी के लिए गिड़गिड़ाते रही। बावजूद उसने कोई भी रहम नहीं खाया।

    खुशबू ने बताया कि जब उसका पति उसे ट्रेन से धक्के देकर फेंक रहा था तो उसे ऐसा लगा कि वह कोई सपना देख रही है, परंतु जैसे ही वह ट्रेन से बाहर गिरी और उसका पूरा बदन दर्द से टूटने लगा तब उसे एहसास हुआ कि यह सपना नहीं हकीकत है। वह रात भर घटनास्थल पर तड़पते रही। खुशबू ने एक वर्ष पूर्व ही अपने परिवार के मर्जी के खिलाफ शंकर से प्रेम विवाह किया था।