Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Promotion: केंद्र ने झारखंड कैडर के 2 तेजतर्रार आईपीएस को DG रैंक में किया इम्पैनल, नोटिफिकेशन जारी

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    झारखंड कैडर के दो आईपीएस अधिकारी मनविंदर सिंह भाटिया और संपत मीणा केंद्र में डीजी रैंक के लिए चुने गए हैं। एमएस भाटिया वर्तमान में झारखंड में गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन विभाग के डीजी हैं जबकि संपत मीणा सीबीआइ में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

    Hero Image
    केंद्र ने झारखंड कैडर के 2 तेजतर्रार आईपीएस को DG रैंक में किया इम्पैनल, नोटिफिकेशन जारी

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कैडर के दो आईपीएस अधिकारी केंद्र में डीजी रैंक में इम्पैनल हो गए हैं। इन अधिकारियों में 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी मनविंदर सिंह भाटिया (एमएस भाटिया) व 1994 बैच की आइपीएस अधिकारी संपत मीणा शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएस एमएस भाटिया वर्तमान में झारखंड में गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन विभाग के डीजी हैं। संपत मीणा लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

    आईपीएस संपत मीणा और आईपीएस एमएस भाटिया। फाइल फोटो

    केंद्रीय गृह मंत्रालय देश के 35 आईपीएस अधिकारियों को डीजी रैंक में इम्पैनल किया। इनमें छह अधिकारी 1993 बैच के तथा शेष 29 अधिकारी 1994 बैच के हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

    राप्रसे के दर्जनों अफसरों का तबादला, नई जिम्मेदारी मिली

    दूसरी ओर, सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दर्जनों अफसरों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन के लिए नौ अधिकारियों का नाम परिवहन विभाग को भेजा गया है।

    इसके अलावा एक दर्जन कार्यपालक दंडाधिकारी की सेवा ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी गई है। ये सभी विभिन्न प्रखंडों में बीडीओ के तौर पर पदस्थापित होंगे। 14 अधिकारियों की सूची राजस्व विभाग को सौंपी गई है जिन्हें अंचल अधिकारी के पद पर पदस्थापित करना है।

    आठ अधिकारियों की सेवा विभिन्न विभागों से वापस लेते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग को सौंपी गई है जिन्हें जिला आपूर्ति पदाधिकारी के तौर पर पदस्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही आठ डीटीओ को कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

    कृषि विभाग के 87 पदाधिकारियों का तबादला

    वहीं, कृषि विभाग की ओर से पशुपालन, सहकारिता और मत्स्य पालन के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसको लेकर विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार सहकारिता विभाग के उप प्रबंधक से लेकर जिला सहकारिता विभाग के 11 पदाधिकारियों तबादला किया गया है। इसमें से कुछ लोगों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    इसी तरह पशुपालन विभाग के 69 चिकित्सकों को तबादला किया गया है। मत्स्य विभाग के तीन पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। गव्य प्रभाग में चार अधिकारियों का तबादला किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि एक सप्ताह में सभी अधिकारी अपने नए पदस्थापन में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।