Jharkhand Teacher Transfer: टीचरों के लिए खुशखबरी, अब ट्रांसफर के लिए इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून तक बढ़ा दी गई है। स्कूली शिक्षा विभाग ने तकनीकी कारणों से यह निर्णय लिया है। आवेदन के सत्यापन और अनुमोदन की समय सीमा भी बढ़ाई गई है। नई स्थानांतरण नीति में कुछ विशेष श्रेणियों के शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Teacher Transfer: शिक्षक अपने अंतर जिला स्थानांतरण के लिए अब 21 जून तक टीचर्स ट्रांसफर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले इसके लिए अंतिम तिथि 14 जून निर्धारित थी।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पोर्टल में तकनीकी समस्या आने के कारण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विभाग ने आवेदन के सत्यापन तथा स्वीकृति देने की समय सीमा भी बढ़ा दी है।
शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बाद प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अब 26 जून तक आवेदनों का सत्यापन करेंगे।
जिला शिक्षा स्थापना समिति में स्थानांतरण के अनुमोदन तथा राज्य स्तरीय समिति को ऑनलाइन भेजने की प्रक्रिया 27 जून से 11 जुलाई तक पूरी की जाएगी।
इसके बाद राज्य स्तरीय समिति अनुशंसित आवेदनों पर अंतिम निर्णय लेगी। विभाग ने सभी उपायुक्तों एवं अन्य पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी सभी शिक्षकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि राज्य सरकार ने हाल ही में शिक्षक स्थानांतरण नीति में संशोधन किया है। इसके तहत अब प्राथमिकता के तौर पर असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों, दिव्यांग शिक्षकों आदि के अलावा 50 वर्ष से अधिक आयु की महिला शिक्षकों, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यकता महिला शिक्षिका, एकल अभिभावक शिक्षक या शिक्षिका का भी स्थानांतरण हो सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।