Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकरीद पर रांची में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था? ड्रोन से इन इलाकों में रखी जाएगी पैनी नजर; पूरा खाका तैयार

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:17 AM (IST)

    रांची में बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। झारखंड पुलिस के जवान भी तैनात हैं और बाइक से गश्त की जा रही है। आपातकालीन स्थिति के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल को अलर्ट पर रखा गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

    Hero Image
    रांची में बकरीद के त्योहार के लिए सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से होगी निगरानी

    जागरण संवाददाता, रांची। रांची में बकरीद के त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

    सभी संवेदनशील स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। झारखंड पुलिस के रैप, जैप, आईआरबी के जवानों को भी राजधानी में तैनात किया गया है।

    पूरे शहर में बाइक से पेट्रोलिंग की जाएगी

    आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम को अलर्ट पर रखा गया है। पूरे शहर में बाइक से पेट्रोलिंग की जाएगी।

    संवेदनशील जगहों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

    सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाकों में भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया है। अगर कोई शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    बकरीद को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

    बकरीद को लेकर हिंदपीढ़ी में साफ-सफाई को लेकर जावेद अली उर्फ बंटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात किया।

    इस दौरान प्रतिनिधि मंडल की ओर से कहा गया कि बकरीद एक बड़ा त्योहार है, इसमें साफ-सफाई का अलग महत्व होता है। जिसे देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर और नालियों में स्लैब लगाने का काम जल्द किया जाए।

    साथ ही नालियों, सड़क की साफ-सफाई बेहद जरूरी है। वहीं गर्मी को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम से पानी की सप्लाई की जाए।

    उन्होंने कहा की नाला रोड़ हिंदपीढ़ी में जो नाला का कार्य किया जा रहा है जो की बहुत धीरे-धीरे हो रहा जिसमें तेजी लाने की जरूत है।

    वहीं इससे नाला रोड के लोगों को परेशानी हो रही है। नगर आयुक्त ने कहा ज्ञापन पर हर संभव काम होगा। इस मौक़े पर जावेद अली उर्फ बंटी, उमर अली, मो. महबूब हुसैन, सोहेल खान, फिरोज अंसारी, ऐनुल हक और आजाद अंसारी आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें