Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहर्रम पर अगर ऐसा किया तो सीधे पहुंच जाएंगे जेल, DGP अनुराग गुप्ता ने सभी अफसरों को दिए निर्देश

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 10:36 AM (IST)

    रांची में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मुहर्रम को लेकर सभी जिलों के एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और ड्रोन से निगरानी करने के आदेश दिए गए। सुरक्षा बलों की तैनाती और शांति समिति की बैठकों पर जोर दिया गया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। पुलिस मुख्यालय के सभागार में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग से सभी जिलों के एसएसपी-एसपी, रेंज डीआईजी और जोनल आईजी के साथ मुहर्रम को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा की।

    उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मुहर्रम को लेकर इंटरनेट मीडिया की निगरानी करें, अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटें। अधिकारियों को जुलूस मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों व संवेदनशील स्थलों के पास पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ड्रोन से निगरानी करें व वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में मुहर्रम के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई, बलों की प्रतिनियुक्ति व व्यवस्था, दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था, शांति समिति की बैठक व नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।

    डीजीपी ने जिलों में संभावित घटना वाले स्थलों पर बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति करने व असंभावित घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

    उन्होंने अधिकारियों को विधि व्यवस्था में तैनात सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवास, पानी की पर्याप्त व्यवस्था, जिलों में दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन, एंटी रायट कंट्रोल ड्रिल की व्यवस्था, जिला व थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने व नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखने का भी निर्देश दिया।

    जुलूस मार्गों का सत्यापन, जुलूस की सुरक्षा एवं निगरानी, इंटरनेट मीडिया की निगरानी व मेडिकल टीम की व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

    जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन कर जुलूस के साथ पर्याप्त संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति, जुलूस मार्ग में पर्याप्त रोशनी व पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था करने को कहा गया है।

    अधिकारियों को जुलूस के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर सहित अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ प्रतिनियुक्त करने, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था करने, जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखने व डीजे, अन्य साउंड सिस्टम से उत्तेजक भड़काऊ गानों के प्रसारण पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।

    डीजीपी के साथ पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में एडीजी मुख्यालय प्रिया दुबे, आईजी रांची मनोज कौशिक, आईजी विशेष शाखा प्रभात कुमार, आईजी अभियान डॉ. माइकल राज एस. डीआईजी विशेष शाखा शैलेंद्र वर्णवाल, एसपी विशेष शाखा मूमल राजपुरोहित मौजूद थीं।

    वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, सभी एसएसपी, एसपी शामिल हुए।