Crime News: पलामू में बरगद के पेड़ से लटकता मिला नरकंकाल, जांच में पुलिस के छूटे पसीने
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव के पास चोरहा पहाड़ के जंगल में एक बरगद के पेड़ से लटकता हुआ नरकंकाल मिला। कंकाल दो-तीन महीने पुराना बताया जा रहा है जो पैंट-शर्ट पहने हुए था। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, हरिहरगंज (पलामू)। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव से लगभग पांच किलोमीटर दक्षिण में स्थित चोरहा पहाड़ के जंगल में सोमवार को एक बरगद के पेड़ से लटकता हुआ नरकंकाल मिला।
घटना स्थल बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र की सीमा से सटा हुआ इलाका है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कंकाल को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ चरवाहों ने जंगल में पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता नरकंकाल देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक पैंट-शर्ट पहने हुए था।
प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि शव दो से तीन माह पुराना हो सकता है। घटनास्थल से किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। न ही हरिहरगंज या टंडवा थाना क्षेत्र में किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना दर्ज है।
ऐसे में मृतक की पहचान और मौत की वजह रहस्य बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या अथवा आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।