Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का इस तारीख को होगा उद्घाटन, 30 मिनट का सफर 5 मिनट में होगा तय

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:43 PM (IST)

    रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन की तारीख सामने आ गई है जिसको तैयारी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे। 2.75 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के निर्माण में 300 करोड़ रुपये की लागत आई है। इससे मांडर रातू बेड़ो नगड़ी से आने-जाने वालों को राहत मिलेगी और शहर में जाम की समस्या कम होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन की तैयारी जोरो पर है। इसे लेकर ओटीसी ग्राउंड में तैयारी को लेकर टेंट लगना शुरू हो चुका हैं। साथ ही सड़क के बीच में बचे हुए जगह से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। पौधारोपण का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 3 जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडाेर का उद्घाटन सुबह 11 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाना है। उद्घाटन समारोह के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का रोड शो भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की संभावना हैं।

    वहीं, इस एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई 2.75 किलोमीटर है। इसके निर्माण में लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। इसमें 200 स्ट्रीट लाइट, 101 पीलर पर खड़ा किया गया है।

    वहीं, इसके एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के बाद 30 मिनट का सफर 5 मिनट पर में लोग तय कर सकेंगे। साथ ही लगभग प्रतिघंटा 3 हजार से अधिक वाहन इस सड़क से आवागमन कर पाएंगे।

    मांडर, रातू, बेड़ो, नगड़ी आने-जाने वालों को पहुंचेंगी राहत

    इस रोड से ही मांडर, रातू, बेड़ो, नगड़ी से रांची आने वाले वाहन आते-जाते है। इस वजह से वाहनों का दवाब बहुत बढ़ जाता है। रातू रोड के दोनों ओर घनी आबादी है। इसका भी दबाव रहता है।

    एलिवेटेड कॉरिडोर के खुलने के बाद पंडरा, रवि स्टील, आईटीआई रोड, बजारा रूट के सभी वाहन ऊपर से ही गुजर जाएंगे। इससे रातू रोड क्षेत्र के लोगों नीचें से बिना जाम के सफर का आनंद उठा सकेंगे।