Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्ति पुंज एक्सप्रेस से आ रहे थे साला-जीजा, एक व्यक्ति से खरीदकर खाया चना और फिर...

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:11 AM (IST)

    गढ़वा के भवनाथपुर में शक्ति पुंज एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह ने दो यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। जबलपुर से आ रहे जीजा-साला को चना में नशीला पदार्थ दिया गया जिससे वे बेहोश हो गए। गिरोह ने उनसे मोबाइल और नौ हजार रुपये लूट लिए। महिला रिश्तेदार ने उन्हें ढूंढकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत अब बेहतर है।

    Hero Image
    बेहोशी की हालत में पड़े जितेंद्र साह एवं राम प्रसाद साह। (जागरण)

    संवाद सूत्र, भवनाथपुर (गढवा)। शक्ति पुंज एक्सप्रेस (जबलपुर-हावड़ा मार्ग) में बुधवार को दो यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है।

    इस वारदात में ससुराल आने जा रहे जीजा और साला बेहोश हो गए। जिनसे गिरोह के सदस्यों ने दो मोबाइल फोन तथा नौ हजार रुपये नगद लूट लिए।

    गनीमत रही कि उनके साथ एक महिला रिश्तेदार भी थी, जिसने समय रहते उन्हें ढूंढकर स्वजनों को सूचना दी। दोनों को बेहोशी की हालत में भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशाखुरानी गिरोह के शिकार बने दोनों के रिश्तेदार, भवनाथपुर के सरैया गांव निवासी लालो साह ने बताया कि उनका दामाद जितेंद्र साह (निवासी कटनी, मध्यप्रदेश) अपनी पत्नी को लाने साला राम प्रसाद साह के साथ जबलपुर से शक्ति पुंज एक्सप्रेस में सवार हुआ था।

    साथ में गांव की ही एक भगिनी भी आ रही थी। यात्रा के दौरान ट्रेन में चना बेचने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें चना में नशीला पदार्थ खिलाया और फिर सीट खाली दिखाने के बहाने दूसरे बोगी में ले गया। कुछ देर बाद दोनों बेहोश हो गए।

    सुबह में महिला रिश्तेदार ने काफी खोजबीन के बाद दोनों को बेसुध हालत में पाया। इसके बाद स्वजनों को फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्वजन तत्काल श्री बंशीधर नगर पहुंचे और निजी वाहन से दोनों को भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।